कौशांबी: नवरात्र के आखिरी दिन शक्तिपीठ शीतला धाम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मां शीतला के दर्शन किए. डिप्टी सीएम ने मां शीतला के पूजन-दर्शन के बाद मां की आरती उतारी और चरणों में शीश नवाया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने भक्तों को हलवा और खीर का प्रसाद अपने हाथों से वितरित किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने उत्तर प्रदेश और देश के लिए कामना की.
पिता की पुण्यतिथि में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री
- रविवार को डिप्टी सीएम केशव मौर्य पिता स्व. श्यामलाल मौर्य की पुण्यतिथि पर गृह जनपद कौशांबी के सिराथू स्थित आवास पहुंचे थे.
- स्व. पिता को श्रद्धांजलि देने के बाद डिप्टी सीएम ने करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
- अधिकारियों के साथ बैठक कर डिप्टी सीएम ने जिले की समस्याओं पर चर्चा की.
शीतला धाम में डिप्टी सीएम ने किए दर्शन
- रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कड़ा स्थित शक्तिपीठ मां शीतला धाम पहुंचे.
- शक्तिपीठ में उन्होंने सबसे पहले मां शीतला का पूजन किया.
- मंदिर के तीर्थ पुरोहितों ने केशव मौर्य को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां की पूजा कराई.
- उपमुख्यमंत्री ने मां की आरती उतारी और उनके चरणों में शीश नवाया.
- मंदिर परिसर में कन्याओं को भोज कराने के बाद डिप्टी सीएम ने दक्षिणा भी दी.
- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भक्तों को हलवा, खीर का प्रसाद अपने हाथों से वितरित किया.
माता शीतला से कामना की है कि उत्तर प्रदेश देश का पहला समृद्ध राज्य बने और पूरा भारतवर्ष विश्व का सबसे शक्तिशाली देश बने. मन में ऐसी इच्छा है कि कड़ा शीतला धाम का संपूर्ण विकास हो और मैं इसे पूरा भी करूंगा.
- केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री