ETV Bharat / state

कौशांबी: कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला महिला सिपाही का शव - कौशांबी कड़ाधाम कोतवाली

कौशांबी जिले में रविवार को कमरे में महिला सिपाही का शव फंदे से लटकता मिला. इसकी जानकारी मिलते ही एसपी मौके पर पहुंचे. महिला सिपाही के आत्महत्या करने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.

महिला सिपाही का मिला शव
महिला सिपाही का मिला शव
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 7:31 AM IST

कौशांबी: जिले में रविवार को कमरे में महिला सिपाही का शव फंदे से लटकता मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस ने आलाधिकारियों को दी गई. पुलिस अधीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी परिजनों को दी. घटना कड़ाधाम थाना क्षेत्र की है.

कानपुर के रहने वाले धर्मेंद्र सचान की बेटी रुचि सचान कड़ाधाम कोतवाली में सिपाही के पद पर तैनात थी. रविवार को धर्मेंद्र सचान अपनी बेटी रुचि सचान से बात करना चाह रहे थे. कई बार मिलाने के बावजूद भी फोन नहीं उठा. इसके बाद धर्मेंद्र सचान को किसी अनहोनी की आशंका हुई. धर्मेंद्र सचान ने इसकी जानकारी कड़ाधाम कोतवाली पुलिस को दी. उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि उनकी बेटी रुचि सचान से संपर्क नहीं हो पा रहा है. इसके बाद कड़ाधाम कोतवाली पुलिस रुचि सचान के कमरे पर पहुंची तो देखा कि कमरा अंदर से बंद था. पुलिस ने कमरा खुलवाने का प्रयास किया. लेकिन, अंदर से कोई भी उत्तर नहीं मिलने पर खिड़की तोड़कर अंदर देखा तो पुलिस दंग रह गई.

यह भी पढ़ें: पूर्व MLA विजय मिश्रा का बेटा गैंगरेप और धोखाधड़ी के आरोप में पुणे से अरेस्ट

अंदर एक पंखे के सहारे महिला सिपाही रुचि सचान का फांसी के फंदे से शव लटक रहा था. कोतवाली प्रभारी ने घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना और सीओ सिराथू केजी सिंह को दी. पुलिस अधीक्षक और सीओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. दरवाजा तोड़वाकर शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया. वहीं, महिला सिपाही की आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है. इस पूरी घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं. उनका कहना है कि पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी गई है. परिजनों के आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कौशांबी: जिले में रविवार को कमरे में महिला सिपाही का शव फंदे से लटकता मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस ने आलाधिकारियों को दी गई. पुलिस अधीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी परिजनों को दी. घटना कड़ाधाम थाना क्षेत्र की है.

कानपुर के रहने वाले धर्मेंद्र सचान की बेटी रुचि सचान कड़ाधाम कोतवाली में सिपाही के पद पर तैनात थी. रविवार को धर्मेंद्र सचान अपनी बेटी रुचि सचान से बात करना चाह रहे थे. कई बार मिलाने के बावजूद भी फोन नहीं उठा. इसके बाद धर्मेंद्र सचान को किसी अनहोनी की आशंका हुई. धर्मेंद्र सचान ने इसकी जानकारी कड़ाधाम कोतवाली पुलिस को दी. उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि उनकी बेटी रुचि सचान से संपर्क नहीं हो पा रहा है. इसके बाद कड़ाधाम कोतवाली पुलिस रुचि सचान के कमरे पर पहुंची तो देखा कि कमरा अंदर से बंद था. पुलिस ने कमरा खुलवाने का प्रयास किया. लेकिन, अंदर से कोई भी उत्तर नहीं मिलने पर खिड़की तोड़कर अंदर देखा तो पुलिस दंग रह गई.

यह भी पढ़ें: पूर्व MLA विजय मिश्रा का बेटा गैंगरेप और धोखाधड़ी के आरोप में पुणे से अरेस्ट

अंदर एक पंखे के सहारे महिला सिपाही रुचि सचान का फांसी के फंदे से शव लटक रहा था. कोतवाली प्रभारी ने घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना और सीओ सिराथू केजी सिंह को दी. पुलिस अधीक्षक और सीओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. दरवाजा तोड़वाकर शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया. वहीं, महिला सिपाही की आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है. इस पूरी घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं. उनका कहना है कि पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी गई है. परिजनों के आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.