कौशाम्बी: जिले के करारी थाना क्षेत्र के तियरा जमालपुर गांव के बाहर रविवार सुबह खेत में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक व्यक्ति के सिर पर चोट के गंभीर निशान है, जिसके चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- घटना करारी थाना क्षेत्र के तियरा जमालपुर गांव की है.
- रविवार सुबह गांव निवासी नितिन कुमार ने खेत में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा देखा.
- ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
- शव के आस-पास शराब की बोतल और गिलास पड़ी मिली.
- शराब पिलाकर अधेड़ के सिर को ईंट से कूचकर मौत के घाट उतारने आशंका जाहिर की जा रही है.
- मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- अधेड़ व्यक्ति की शव की शिनाख्त नहीं हो सकी.
इसे भी पढ़ें- सीतापुर: बिसवां में मुगलकाल से बन रहे ताजिये
करारी थाना क्षेत्र के तियरा जमालपुर गांव के बाहर खेत में अधेड़ का शव मिला है. घटनास्थल की जांच के बाद प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि अधेड़ शख्स को पहले शराब पिलाई गई. उसके बाद ईंट से सिर कूचकर हत्या की गई है. शव की शिनाख्त होने के बाद मामले का खुलासा कर हत्यारोपियों को जेल भेजा जाएगा.
-प्रदीप गुप्ता, पुलिस अधीक्षक