कौशांबी: सैनी कोतवाली क्षेत्र के निहालपुर गांव के पास एक अधेड़ का शव झाड़ियों में मिला. शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद देखते ही देखते घटना स्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त जौनपुर के रहने वाले समर बहादुर के रूप में की है. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के रहने वाला समर बहादुर पेश से ट्रक ड्राइवर था. समर बहादुर 18 सितंबर को अपने घर से यह कह कर निकला की वह अपने दोस्त रामसागर से मिलने कौशांबी जा रहा है, लेकिन उसके बाद से उसकी कोई ख़बर नहीं मिली और उसका फोन भी बंद आ रहा था. इसके बाद मृतक के भाई अमर बहादुर ने बदलापुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जौनपुर पुलिस ने प्रदेश के सभी थानों में इसकी जानकारी दी थी.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: कैंट सीट के लिए बसपा प्रत्याशी अरुण द्विवेदी ने दाखिल किया नामांकन
गुरुवार को निहालपुर में एक शव मिला, जिसकी सूचना सैनी पुलिस ने जौनपुर पुलिस को दी. इसके बाद जौनपुर पुलिस ने समर बहादुर के परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद समर बहादुर के भाई अमर बहादुर ने सैनी कोतवाली पहुंच कर शव की शिनाख्त की. अनुमान लगया जा रहा है कि समर बहादुर की गला दबाकर हत्या की गई है. हत्या किस मकसद से की गई है अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस रामसागर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि
मृतक जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र का निवासी है. यह एक ट्रक ड्राइवर है. ट्रक ड्राइवर निहालपुर के रहने वाले रामसागर के यहां आया हुआ था. इस पूरे मामले में रामसागर पर हत्या का आरोप लगाया गया है. रामसागर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. 18 तारीख को ही इसकी हत्या कर दी गई थी, जिसका शव गुरूवार को बरामद हुआ.