ETV Bharat / state

कौशांबी में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म, खेत में खून से लथपथ पड़ी मिली, पुलिस गोद में उठाकर पहुंचाया अस्पताल

कौशांबी में 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म (seven year girl raped) का मामला सामने आया है. बच्ची खून से लथपथ एक खेत में पड़ी मिली. वक्त पर एंबुलेस ना आने पर पुलिस बच्ची को हाथों में लेकर अस्पताल पहुंची.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 10:46 PM IST

कौशांबी: जहां एक और नवरात्रि के पावन दिनों में लोग कन्याओं की पूजा अर्चना करते है, वहीं जिले में 7 वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. बच्ची खून से लथपथ खेत में पड़ी मिली. बच्ची के शरीर पर ब्लड देख मासूम की मां बेहोश हो गई. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस बच्ची को गोद में उठाकर इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई. घटना स्थल पर सर्किल अफसर सहित पुलिस के बड़े अधिकारी जांच के लिए पहुंचे है.

मुंह में धान की बालियां ठूंसी गईः कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाले परिवार की 7 साल की बेटी रोज की तरह शुक्रवार को भी स्कूल से आकर घर के बाहर खेल रही थी. देर शाम बेटी को घर में न पाकर माता- पिता ने उसे खोजना शुरू किया. किसी ग्रामीण ने बच्ची को खेत के पास देखने की बात बताई. परिजन भाग कर खेत के समीप पहुंचे. बताया जा रहा है कि मासूम बच्ची धान के खेत में बेहोशी की हालत में पड़ी मिली. उसके मुंह में धान की बालियां भरी हुई थी. कपड़ों में मिट्टी और खून लगा हुआ था. बच्ची की हालत देख उसकी मां मौके पर ही बेहोश हो गई.

इसे भी पढ़े-Rape in Agra: नाबालिग छात्रा का अपहरण कर रेप, अश्लील वीडियो बनायी फिर हाथ गर्म चिमटे से जलाया

महिला पुलिस बच्ची को गोद में उठाकर अस्पताल की ओर दौड़ीः खून से लथपथ बच्ची मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. किसी ग्रामीण ने मामले की सूचना कोखराज कोतवाली पुलिस और आलाधिकारियों को दी. ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस समेत सर्किल अफसर सिराथू मौके पर पहुंचे. बच्ची को अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस ने एंबुलेस को कॉल किया. लेकिन, एंबुलेस के आने में देर होने पर महिला सिपाही बच्ची को गोद में लेकर पैदल निकल पड़े. कुछ दूर चलने के बाद पुलिस बच्ची को पुलिस वाहन में लेकर अस्पताल पहुंची. अस्पताल में डॉक्टर ने बच्ची का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया. जहां मासूम का इलाज किया जा रहा है.

सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. प्राथमिक कार्रवाई में बच्ची को इलाज के लिए पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची. बच्ची के परिजनों से पूछताछ कर आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही उसे हिरासत में लेकर अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-मदरसे में पढ़ने गई 13 साल की बच्ची से हैवानियत, गन्ने के खेत में मिला शव

कौशांबी: जहां एक और नवरात्रि के पावन दिनों में लोग कन्याओं की पूजा अर्चना करते है, वहीं जिले में 7 वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. बच्ची खून से लथपथ खेत में पड़ी मिली. बच्ची के शरीर पर ब्लड देख मासूम की मां बेहोश हो गई. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस बच्ची को गोद में उठाकर इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई. घटना स्थल पर सर्किल अफसर सहित पुलिस के बड़े अधिकारी जांच के लिए पहुंचे है.

मुंह में धान की बालियां ठूंसी गईः कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाले परिवार की 7 साल की बेटी रोज की तरह शुक्रवार को भी स्कूल से आकर घर के बाहर खेल रही थी. देर शाम बेटी को घर में न पाकर माता- पिता ने उसे खोजना शुरू किया. किसी ग्रामीण ने बच्ची को खेत के पास देखने की बात बताई. परिजन भाग कर खेत के समीप पहुंचे. बताया जा रहा है कि मासूम बच्ची धान के खेत में बेहोशी की हालत में पड़ी मिली. उसके मुंह में धान की बालियां भरी हुई थी. कपड़ों में मिट्टी और खून लगा हुआ था. बच्ची की हालत देख उसकी मां मौके पर ही बेहोश हो गई.

इसे भी पढ़े-Rape in Agra: नाबालिग छात्रा का अपहरण कर रेप, अश्लील वीडियो बनायी फिर हाथ गर्म चिमटे से जलाया

महिला पुलिस बच्ची को गोद में उठाकर अस्पताल की ओर दौड़ीः खून से लथपथ बच्ची मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. किसी ग्रामीण ने मामले की सूचना कोखराज कोतवाली पुलिस और आलाधिकारियों को दी. ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस समेत सर्किल अफसर सिराथू मौके पर पहुंचे. बच्ची को अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस ने एंबुलेस को कॉल किया. लेकिन, एंबुलेस के आने में देर होने पर महिला सिपाही बच्ची को गोद में लेकर पैदल निकल पड़े. कुछ दूर चलने के बाद पुलिस बच्ची को पुलिस वाहन में लेकर अस्पताल पहुंची. अस्पताल में डॉक्टर ने बच्ची का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया. जहां मासूम का इलाज किया जा रहा है.

सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. प्राथमिक कार्रवाई में बच्ची को इलाज के लिए पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची. बच्ची के परिजनों से पूछताछ कर आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही उसे हिरासत में लेकर अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-मदरसे में पढ़ने गई 13 साल की बच्ची से हैवानियत, गन्ने के खेत में मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.