कौशांबीः उत्तर प्रदेश के कौशांबी में बुधवार को एसटीएफ ने 32 लाख रुपये की शराब बरामद की है. यह शराब हरियाणा से तस्करी कर बिहार पहुंचाई जा रही थी. वहीं, सैनी थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में शराब पकड़े जाने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस मामले में कौशांबी एसपी ने कहा कि यह कार्रवाई एसटीएफ द्वारा की गई है.
पूरा मामला सैनी थाना क्षेत्र के डोरमा मोड़ के पास की है. यहां एसटीएफ प्रयागराज इकाई को सूचना मिली कि कुछ लोग प्रयागराज-कौशांबी के रास्ते से हरियाणा से बिहार शराब तस्करी करने का काम कर रहे हैं. इस सूचना पर एसटीएफ प्रयागराज इकाई हरकत में आ गई. इस पूरे मामले की एसटीएफ प्रयागराज के उपनिरीक्षक रणेन्द्र कुमार सिंह अपने हमराह अमित शर्मा, संतोष कुमार, रोहित सिंह, किशनचन्द्र और अखण्ड प्रताप के साथ कौशांबी में नेशनल हाईवे पर सूचना एकत्रित कर रहे थे.
इसी दौरान प्रयागराज एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली की एक कंटेनर HR 61 E 6871 शराब लादकर बिहार जा रहा है. यह कंटेनर तेजी से सैनी थाना क्षेत्र की तरफ जा रहा है. सूचना पर प्रयागराज एसटीएफ की टीम ने डोरमा मोड़ के पास कंटेनर को रोक लिया. यहां कंटेनर में तलाशी के दौरान एसटीएफ को लकड़ी के बॉक्स में अवैध शराब रखी मिली. इस लकड़ी के बॉक्स में हरियाणा से निर्मित कुल 168 पेटी अवैध शराब बरामद हुई. जिसमे 750 एमएल की 75 पेटी और 180 एमएल की 93 पेटी अवैध शराब को बरामद किया गया.
प्रयागराज एसटीएफ टीम ने कंटेनर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. ड्राइवर ने पूछताछ में अपना नाम नरेंद्र कुमार निवासी हरियाणा बताया है. जो भवानी जनपद के जुई थाना क्षेत्र के हेतमपुरा गांव का रहने वाला है. ड्राइवर ने बताया कि हरियाणा निवासी मानवीर सिंह इस शराब तस्करी गिरोह का मुख्य सरगना है. जो कि शराब की तस्करी हरियाणा से कर बिहार भेजा करता है.
वहीं प्रयागराज एसटीएफ द्वारा कौशांबी में भारी मात्रा में शराब पकड़े जाने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मचा गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर और आरोपी को लेकर सैनी थाना पहुंचकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई. इस कार्रवाई के मामले में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्रवाई प्रयागराज एसटीएफ द्वारा की गई है.
यह भी पढ़ें- पेट्रोल के टैंकर में भरकर ले जा रहे 22 लाख की शराब, पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा