ETV Bharat / state

किशोरी को भगा ले गया वर्ग विशेष का युवक, बजरंग दल ने थाने में किया हंगामा - kaushambi crime news

कौशांबी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने में जमकर हंगामा किया. उन्होंने एक दीवान और दारोगा पर एक किशोरी और विशेष वर्ग के युवक को एक कमरे में बंद करने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 10:34 PM IST

कौशांबी: जिले में मंगलवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने में जमकर हंगामा काटा. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विशेष वर्ग के युवक और हिंदू किशोरी को एक साथ रात में थाने में रखा गया. हालांकि, पुलिस के समझाने बुझाने पर कार्यकर्ता शांत हो गए. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक नाबालिग किशोरी को वर्ग विशेष का युवक बहला फुसलाकर कर भगा ले गया था. किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रही थी. लोकेशन के आधार पर एसआई प्रमेश यादव और उनकी टीम ने किशोरी और आरोपी युवक को राजस्थान के जयपुर से बरामद कर थाने लाई. पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी युवक को हवालात में बंद कर दिया गया. लेकिन, मंगलवार को बजरंगदल और विहिप के नेता और कार्यकर्ताओं ने कोखराज थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी करने लगे.

इतना ही नही कार्यकर्ता थाना परिसर में धरना पर बैठ गए और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग करने लगे. मामले की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सीओ सिराथू के साथ मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. बजरंगदल के जिला संयोजक विवेक जयसवाल ने पुलिस पर आरोप लगाया कि प्रेमी-प्रेमिका को एक कमरे में बंद किया गया था. उनका कहना था कि दोषी पुलिस कर्मियों को जब तक बर्खास्त नहीं किया जाता, तब तक कार्यकर्ता यहां धरने पर बैठे रहेंगे.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र में एक किशोरी एक युवक के साथ चली गई थी. दोनों की बरामदगी हो गई है. लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है. युवती को जो बयान होगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बजरंग दल द्वारा हंगामा किए जाने की बात पूछने पर उन्होंने कहा कि हंगामे जैसी कोई बात नहीं है, कुछ लोग वहां पर पैरवी करने के लिए गए हुए थे.

यह भी पढ़ें: बहन के थे कई लोगों से अवैध संबंध, बदनामी के चलते भाई ने उतारा मौत के घाट

कौशांबी: जिले में मंगलवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने में जमकर हंगामा काटा. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विशेष वर्ग के युवक और हिंदू किशोरी को एक साथ रात में थाने में रखा गया. हालांकि, पुलिस के समझाने बुझाने पर कार्यकर्ता शांत हो गए. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक नाबालिग किशोरी को वर्ग विशेष का युवक बहला फुसलाकर कर भगा ले गया था. किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रही थी. लोकेशन के आधार पर एसआई प्रमेश यादव और उनकी टीम ने किशोरी और आरोपी युवक को राजस्थान के जयपुर से बरामद कर थाने लाई. पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी युवक को हवालात में बंद कर दिया गया. लेकिन, मंगलवार को बजरंगदल और विहिप के नेता और कार्यकर्ताओं ने कोखराज थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी करने लगे.

इतना ही नही कार्यकर्ता थाना परिसर में धरना पर बैठ गए और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग करने लगे. मामले की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सीओ सिराथू के साथ मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. बजरंगदल के जिला संयोजक विवेक जयसवाल ने पुलिस पर आरोप लगाया कि प्रेमी-प्रेमिका को एक कमरे में बंद किया गया था. उनका कहना था कि दोषी पुलिस कर्मियों को जब तक बर्खास्त नहीं किया जाता, तब तक कार्यकर्ता यहां धरने पर बैठे रहेंगे.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र में एक किशोरी एक युवक के साथ चली गई थी. दोनों की बरामदगी हो गई है. लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है. युवती को जो बयान होगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बजरंग दल द्वारा हंगामा किए जाने की बात पूछने पर उन्होंने कहा कि हंगामे जैसी कोई बात नहीं है, कुछ लोग वहां पर पैरवी करने के लिए गए हुए थे.

यह भी पढ़ें: बहन के थे कई लोगों से अवैध संबंध, बदनामी के चलते भाई ने उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.