कौशांबी: जिले में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूली बच्चों से भरी वैन में जोरदार टक्कर मार दी. इससे 6 मासूम बच्चे घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से डॉक्टर ने दो बच्चियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया है.
घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के सखाडा मोड़ के पास की है. शनिवार दोपहर को STJD कॉन्वेंट स्कूल की वैन छुट्टी होने के बाद बच्चों को लेकर उनके घर छोड़ने जा रही थी. लेकिन, जैसे ही बच्चों से भरी वैन सखाडा मोड़ के पास पहुंची. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज ने टक्कर मार दी. हालांकि, स्कूली वैन के ड्राइवर की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया.आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. जिन्होंने सभी मासूम बच्चों को वैन से बाहर निकाला. सूचना पर संदीपन घाट व कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को मूरतगंज सीएचसी में भर्ती कराया.
दो बच्चों की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि, अच्छे इलाज के लिए जिला अस्पताल से भी बच्चों को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. उधर एक्सीडेंट के बाद भाग रही रोडवेज बस को संदीपन घाट पुलिस ने ड्राइवर और परिचालक सहित पकड़ लिया है. प्रत्यक्षदर्शी ओवैस अहमद ने बताया कि रोडवेज बस वाले ने ब्रेकर पर बस को नहीं रोका. सामने से आ रही स्कूल वैन चालक को लगा कि रोडवेज बस ब्रेकर पर रुकेगी. लेकिन, शायद बस चालक ने शराब पी रखी थी. इसीलिए उसने बस नहीं रोकी और वैन में टक्कर मार दी. जिससे वैन आगे जाकर गिर गई.
गौरतलब है, नेशनल हाईवे 2 पर सखाड़ा गांव में पड़ने वाले ब्रिज के पास से ही मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क बनी हुई है. ब्रिज से नीचे उतरते ही एक ब्रेकर बना हुआ है. लेकिन इस ब्रेकर पर ज्यादातर वाहन के ड्राइवर ब्रेक नहीं लेते हैं. जिसके कारण हर रोज एक्सीडेंट होता है. रोज होने वाली इस हादसे में कई लोग अपनी जान भी गवा चुके हैं. प्रशासन ने भी इसे ब्लैक स्पॉट घोषित किया हुआ है. लेकिन, काफी वक्त बीत जाने के बावजूद भी एक्सीडेंट ना हो ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की है. आसपास के लोग इस खूनी मोड भी कहते हैं.
यह भी पढ़ें: Accident News : दो बाइकों की भिड़ंत में सब्जी लेने जा रहे युवक की मौत, एक की हालत गंभीर