ETV Bharat / state

इंडियन ऑयल की पाइप लाइन से तेल चुराने वाला इनामी बदमाश साथी के साथ गिरफ्तार - Oil theft from Indian Oil pipeline

कौशांबी पुलिस ने पाइप लाइन से तेल चुराने वाले फरार इनामी बदमाश के बाद एक अन्य को गिरफ्तार किया है. दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 7:19 PM IST

Updated : Jul 20, 2023, 10:47 PM IST

कौशांबी: जिले की पुलिस ने गुरुवार को 50 हजार के इनामी बदमाश के साथ एक अन्य को गिरफ्तार किया है. यह बदमाश पुलिस की आंखों में धूल झोंककर लगभग पिछले 3 साल से फरार चल रहा था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.


कोखराज पुलिस को गुरुवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि पाइप लाइन से डीजल चोरी मामले में लंबे समय से फरार चल रहे औरैया निवासी बाबू शुक्ला और अवधेश कुमार दुबे किसी घटना को अंजाम को देने के लिए रोही पुल के पास खड़े हुए हैं. इस पर कोखराज थाने की पुलिस ने एसओजी टीम को बुला लिया. इसके बाद पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची तो दोनों बदमाश मौके से भागने लगे. जिस पर पुलिस ने दौड़ाकर दोनों बदमाशों को घेर कर पकड़ लिया. तलाशी में दोनों बदमाशों के पास से 315 बोर का तमंचा, कारतूस बरामद हुए है.

गौरतलब है बिहार के बरौनी से कानपुर तक बिछाई गई इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की पाइपलाइन में कोखराज थाना क्षेत्र के जलालपुर बोरियों गांव के पास ड्रिल करके बाबू शुक्ला के गैंग ने करीब 14 हजार लीटर डीजल 24 मार्च 2021में चोरी कर लिया था. पुलिस ने कुछ दिन बाद ही गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके बताए स्थान से डीजल से भरा टैंकर बरामद किया था. गिरफ्तार हुए बदमाशों ने बब्बू शुक्ला उर्फ शरद शुक्ला को अपनी गैंग का लीडर बताया था. तभी से पुलिस बब्बू शुक्ला को तलाश रही थी. आईजी रेंज प्रयागराज से बाबू पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि एक थाना चरवा कोखराज और कानपुर के थाने में वांटेड बाबू शुक्ला और और उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से दो तमंचा, खोखा कारतूस बरामद हुआ है. यह पाइप लाइन को काटकर डीजल- पेट्रोल चोरी करते थे.


यह भी पढ़ें: ट्रैफिक पुलिस दारोगा को दबंग ने पीटा, इस बात से नाराज होकर फाड़ दी वर्दी

कौशांबी: जिले की पुलिस ने गुरुवार को 50 हजार के इनामी बदमाश के साथ एक अन्य को गिरफ्तार किया है. यह बदमाश पुलिस की आंखों में धूल झोंककर लगभग पिछले 3 साल से फरार चल रहा था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.


कोखराज पुलिस को गुरुवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि पाइप लाइन से डीजल चोरी मामले में लंबे समय से फरार चल रहे औरैया निवासी बाबू शुक्ला और अवधेश कुमार दुबे किसी घटना को अंजाम को देने के लिए रोही पुल के पास खड़े हुए हैं. इस पर कोखराज थाने की पुलिस ने एसओजी टीम को बुला लिया. इसके बाद पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची तो दोनों बदमाश मौके से भागने लगे. जिस पर पुलिस ने दौड़ाकर दोनों बदमाशों को घेर कर पकड़ लिया. तलाशी में दोनों बदमाशों के पास से 315 बोर का तमंचा, कारतूस बरामद हुए है.

गौरतलब है बिहार के बरौनी से कानपुर तक बिछाई गई इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की पाइपलाइन में कोखराज थाना क्षेत्र के जलालपुर बोरियों गांव के पास ड्रिल करके बाबू शुक्ला के गैंग ने करीब 14 हजार लीटर डीजल 24 मार्च 2021में चोरी कर लिया था. पुलिस ने कुछ दिन बाद ही गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके बताए स्थान से डीजल से भरा टैंकर बरामद किया था. गिरफ्तार हुए बदमाशों ने बब्बू शुक्ला उर्फ शरद शुक्ला को अपनी गैंग का लीडर बताया था. तभी से पुलिस बब्बू शुक्ला को तलाश रही थी. आईजी रेंज प्रयागराज से बाबू पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि एक थाना चरवा कोखराज और कानपुर के थाने में वांटेड बाबू शुक्ला और और उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से दो तमंचा, खोखा कारतूस बरामद हुआ है. यह पाइप लाइन को काटकर डीजल- पेट्रोल चोरी करते थे.


यह भी पढ़ें: ट्रैफिक पुलिस दारोगा को दबंग ने पीटा, इस बात से नाराज होकर फाड़ दी वर्दी

यह भी पढ़ें: कांवड़ियों के भेष में करते थे चोरी, मुजफ्फरनगर में 5 आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: दक्षिण एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, गोल्डन टेंपल ट्रेन में भी आतंकी होने की मिली थी सूचना

Last Updated : Jul 20, 2023, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.