कौशांबी: पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद होने पर पति ने कमरा बंद कर आत्महत्या का प्रयास किया. वहीं, पत्नी ने भी आत्महत्या का प्रयास किया. लेकिन, घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने महिला को बचा लिया. जबकि इलाज के दौरान पति ने दम तोड़ दिया. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे की है.
मोबाइल व्यापारी दीपक केसरवानी की शादी एमपी के बड़गड की रहने वाली शुभांगी के साथ 5 वर्ष पहले हुई थी. दंपति के दो बेटियां हैं. दीपक मोबाइल शॉप चलाकर जीवनयापन कर रहा था. बताया जा रहा है कि इन दिनों पति पत्नी में बन नहीं रही थी. रोज किसी न किसी बात पर विवाद हो रहा था. सोमवार शाम को भी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद शुभांगी कपड़ा पैक कर मायके जाने के लिए निकलने लगी.
इससे आवेश में आकर दीपक ने कमरा बंद कर आत्महत्या का प्रयास किया. पति के इस कदम को देखकर पत्नी ने भी आत्महत्या का प्रयास किया. घटना की सूचना पर परिजन और डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची. दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला गया. पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई. इलाज के दौरान दीपक की मौत हो गई, जबकि शुभांगी को बचा लिया गया.
इस पूरी घटना पर सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि भरवारी में पति और पत्नी के बीच विवाद का एक प्रकरण सामने आया है. इसमें पति ने नाराज होकर आत्महत्या का प्रयास किया. इसी घटना से नाराज होकर पत्नी ने भी सुसाइड करने की कोशिश की. लेकिन, पुलिस ने महिला को बचा लिया.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड टनल हादसे में यूपी के भी आठ लोग फंसे, परिजन बोले- कोई संपर्क नहीं हो पा रहा, मन बहुत घबराता है
यह भी पढ़ें: दीपावली पर नशे में धुत पति ने की पत्नी की गोली मार कर हत्या, अवैध संबंध के शक में वारदात को दिया अंजाम