कौशांबी : जिले में सरकारी नौकरी दिलाने का लालच देकर दो युवकों ने विवाहिता के साथ गैंगरेप किया. आरोपियों ने करीब छह महीने तक महिला को अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया. पीड़िता ने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र की है.
विवाहिता ने बताया कि वह समूह में काम करती है. छह महीने पहले उसकी मुलाकात कौशाम्बी कोतवाली क्षेत्र के बिदांव गांव के अजय प्रकाश से हुई. अजय ने अपने साथी शिवकुमार से उसकी मुलाकात कराई और बताया कि उन लोगों की शासन में अच्छी पकड़ है. वह उसकी सरकारी नौकरी लगवा सकते हैं. झांसे में आई विवाहिता उनसे मिलने के लिए तेजमति अस्पताल (समदा) के बाहर स्थित आवास में गई.
जहां दोनों ने विवाहिता के साथ गैंगरेप किया. इसके बाद जब दोनों अक्सर विवाहिता को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म करते. इसके बाद सात अगस्त को पीड़िता विकास भवन में समूह की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंची. बैठक के बाद जब वह आरोपियों के आवास पर पहुंची, तो बताया गया कि यहां इस नाम के कोई व्यक्ति का न तो घर है और न ही किसी के यहां कोई किराए पर रहता है. जिसके बाद महिला ने मंझनपुर पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की. महिला के शिकायती पत्र पर मंझनपुर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर के मुताबिक थाना मंझनपुर में एक मुकदमा पंजीकृत किया गया है जिसमे एक विवाहिता ने आरोप लगाया है कि नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ रेप किया गया है. मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित है. जो साक्ष्य पाया जाएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: मंदिर से लौट रही महिला के साथ गैंगरेप, जिला पंचायत सदस्य सहित दो के खिलाफ केस दर्ज
यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी में मां ने पैसे नहीं दिए तो बेटे ने चाकू घोपकर मौत के घाट उतार दिया