ETV Bharat / state

प्रयागराज से लौट रहे ई-रिक्शा चालक पर बम और गोलियों से हमला

कौशांबी में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक ई रिक्शा चालक पर बम से हमला बोल दिया. इस हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Kaushambi Crime News
Kaushambi Crime News
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 5:11 PM IST

कौशांबी: जनपद के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की रात एक ई-रिक्शा चालक पर बम और गोलियों से हमला बोल दिया गया. इसके बाद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए. इस हमले में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए कौशांबी जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

  • थाना संदीपनघाट अंतर्गत एक युवक को विस्फोटक पदार्थ से चोंट आई है। पीड़ित को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा दी गई बाइट।#UPPolice#kaushambipolice pic.twitter.com/wHi8hImJfN

    — KAUSHAMBI POLICE (@kaushambipolice) July 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संदीपन घाट थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव निवासी सूरज पाल प्रयागराज में रहकर ई-रिक्शा चलाता है. गुरुवार की रात लगभग 11 बजे वह अपने गांव जा रहा था. नसीरपुर गांव पहुंचते ही ई-रिक्शा चालक पर बाइक सवार 3 बदमाशों ने बम से हमला बोल दिया. इसके बाद फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. तेज धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल सूरज को इलाज के लिए कौशांबी जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पीड़ित सूरज ने पुलिस को बताया कि 3 हमलावरों में से एक उसके गांव का रहने वाला विजय है. इसके अलावा उसने दो बदमाशों को नहीं पहचान सका. पीड़ित ने हमले की वजह बताने से इनकार कर दिया. हालांकि बमबाजी से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

कौशांबी एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संदीपन घाट क्षेत्र के नसीरपुर गांव में एक युवक को चोट लगी है. उसके शरीर पर इंजरी और बारूद दिखाई दे रहा है. हालांकि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बम जैसी कोई चीज है. पीड़ित हमले की वजह नहीं बता पाया है. इस मामले में पीड़ित ने गांव के विजय पाल पर हमले का आरोप लगाया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.


यह भी पढ़ें- चौकीदार की चाकू से गोदकर हत्या, निर्माणाधीन कॉलोनी की करता था चौकीदारी

यह भी पढ़ें- प्रेमिका ने पूना जाने से मना किया तो प्रेमी ने कर दी हत्या, शव कुएं में फेंका

कौशांबी: जनपद के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की रात एक ई-रिक्शा चालक पर बम और गोलियों से हमला बोल दिया गया. इसके बाद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए. इस हमले में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए कौशांबी जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

  • थाना संदीपनघाट अंतर्गत एक युवक को विस्फोटक पदार्थ से चोंट आई है। पीड़ित को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा दी गई बाइट।#UPPolice#kaushambipolice pic.twitter.com/wHi8hImJfN

    — KAUSHAMBI POLICE (@kaushambipolice) July 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संदीपन घाट थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव निवासी सूरज पाल प्रयागराज में रहकर ई-रिक्शा चलाता है. गुरुवार की रात लगभग 11 बजे वह अपने गांव जा रहा था. नसीरपुर गांव पहुंचते ही ई-रिक्शा चालक पर बाइक सवार 3 बदमाशों ने बम से हमला बोल दिया. इसके बाद फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. तेज धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल सूरज को इलाज के लिए कौशांबी जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पीड़ित सूरज ने पुलिस को बताया कि 3 हमलावरों में से एक उसके गांव का रहने वाला विजय है. इसके अलावा उसने दो बदमाशों को नहीं पहचान सका. पीड़ित ने हमले की वजह बताने से इनकार कर दिया. हालांकि बमबाजी से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

कौशांबी एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संदीपन घाट क्षेत्र के नसीरपुर गांव में एक युवक को चोट लगी है. उसके शरीर पर इंजरी और बारूद दिखाई दे रहा है. हालांकि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बम जैसी कोई चीज है. पीड़ित हमले की वजह नहीं बता पाया है. इस मामले में पीड़ित ने गांव के विजय पाल पर हमले का आरोप लगाया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.


यह भी पढ़ें- चौकीदार की चाकू से गोदकर हत्या, निर्माणाधीन कॉलोनी की करता था चौकीदारी

यह भी पढ़ें- प्रेमिका ने पूना जाने से मना किया तो प्रेमी ने कर दी हत्या, शव कुएं में फेंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.