ETV Bharat / state

कौशांबी: प्रेमी युगल को मारपीट कर कुंए में फेंका, दोनों अस्पताल में भर्ती - kaushambi

कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में प्रेमी जोड़े को मारपीट कर कुंए में फेंक दिया गया था. सुबह टहलने जा रहे लोगों ने दोनों को कुंए से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया.

प्रेमी युगल को मार-पीट कर कुंए में फेंका.
प्रेमी युगल को मार-पीट कर कुंए में फेंका.
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 1:02 PM IST

कौशांबी: जिले में प्रेमी जोड़े को मारपीट कर कुंए में फेंके जाने का मामला सामने आया है. सुबह खेतों की तरफ टहलने जा रहे ग्रामीणों ने कुंए से आवाज सुनी. जब लोगों ने कुंए के करीब जाकर देखा तो लड़का और लड़की कुंए में पड़े हुए थे. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद प्रेमी जोड़े को कुंए से निकालकर एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा. यहां प्रथमिक उपचार के बाद प्रेमिका की हालत गंभीर होने पर प्रयागराज के एसआरएन रेफर कर दिया गया.

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के सैइता गांव का है. युवक गांव की ही रहने वाली एक लड़की से प्रेम करता था. युवक सोमवार तड़के सुबह में उससे मिलने गया तो लड़की के परिजनों ने देख लिया और उसे जमकर मारा पीटा. युवक का आरोप है कि लड़की के परिजनों ने लड़की को कुंए में फेंक दिया. इसके बाद युवक के साथ जमकर मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गया.

आरोप है कि बेहोश होने के बाद युवक को भी कुंए में फेंक दिया. जब युवक को होश आया तो वह जिला चिकित्सालय में था. जानकारी के मुताबिक कुंए के अंदर से आवाज सुनाई देने पर ग्रामीणों ने दोनों को कुंए से बाहर निकाला और यह जानकारी परिजनों समेत कोखराज पुलिस को दी.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लड़की की हालत खराब होने पर उसे प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहीं इस मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं हुआ.

कौशांबी: जिले में प्रेमी जोड़े को मारपीट कर कुंए में फेंके जाने का मामला सामने आया है. सुबह खेतों की तरफ टहलने जा रहे ग्रामीणों ने कुंए से आवाज सुनी. जब लोगों ने कुंए के करीब जाकर देखा तो लड़का और लड़की कुंए में पड़े हुए थे. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद प्रेमी जोड़े को कुंए से निकालकर एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा. यहां प्रथमिक उपचार के बाद प्रेमिका की हालत गंभीर होने पर प्रयागराज के एसआरएन रेफर कर दिया गया.

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के सैइता गांव का है. युवक गांव की ही रहने वाली एक लड़की से प्रेम करता था. युवक सोमवार तड़के सुबह में उससे मिलने गया तो लड़की के परिजनों ने देख लिया और उसे जमकर मारा पीटा. युवक का आरोप है कि लड़की के परिजनों ने लड़की को कुंए में फेंक दिया. इसके बाद युवक के साथ जमकर मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गया.

आरोप है कि बेहोश होने के बाद युवक को भी कुंए में फेंक दिया. जब युवक को होश आया तो वह जिला चिकित्सालय में था. जानकारी के मुताबिक कुंए के अंदर से आवाज सुनाई देने पर ग्रामीणों ने दोनों को कुंए से बाहर निकाला और यह जानकारी परिजनों समेत कोखराज पुलिस को दी.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लड़की की हालत खराब होने पर उसे प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहीं इस मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.