कौशांबी: जिले के कोविड-19 अस्पताल से 23 अगस्त को एक कोरोना पॉजिटिव वृद्ध महिला फरार हो गई. इसकी जानकारी होने पर अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. खोजबीन के बाद भी कोई सुराग न लगने पर जिला अस्पताल के सीएमएस ने पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी, जिसके बाद से पुलिस लगातार महिला की तलाश कर रही है. पुलिस महिला की खोजबीन में जुटी हुई है. वहीं स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के मामले में जिले का कोई भी आला अधिकारी मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहा है.
मामला मंझनपुर कोतवाली अंतर्गत स्थित जिला अस्पताल में बने एल-2 वार्ड का है. इस इलाके की एक बुजुर्ग महिला 17 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. इलाज के लिए उसे जिला चिकित्सालय के कोविड-19 एल-2 वार्ड में भर्ती कराया गया था.
बताया जा रहा है कि 23 अगस्त की सुबह कुछ मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा था. इसी दौरान संक्रमित वृद्ध महिला भी मौका पाकर फरार हो गई. ड्यूटी चेंज होने पर गणना के समय इसकी जानकारी हुई, तो अस्पताल प्रशासन के होश उड़ गए.
अस्पताल परिसर में उसकी तलाश की गई, फिर संक्रमित महिला के घर फोन करके जानकारी ली गई, लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लगा. इसके बाद जिला अस्पताल के सीएमएस दीपक सेठ ने इस पूरे मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है.
तहरीर मिलने के बाद पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है, लेकिन महिला का अभी तक कोई भी पता नहीं चल सका है. वहीं स्वास्थ्य कर्मचारियों की इस लापरवाही के मामले में जिले का कोई भी आला अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहा है.