कौशाम्बी : कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश चंद्र ने नामांकन के आखिरी दिन अपना पर्चा दाखिल कर दिया है. गिरीश चंद्र स्थानीय नेताओं के साथ बेहद सादगी से कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने तीन सेट में अपना पर्चा दाखिल किया. गिरीश चंद्र पर 4 मामले में एफआईआर दर्ज है.
गिरीश चंद्र बोले कानून व्यवस्था अव्यवस्थित हो गई है
- कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश चंद्र ने नामांकन के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट में जाकर अपना पर्चा दाखिल कर दिया है.
- इस दौरान उन्होंने कहा आज देश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से अव्यवस्थित हो चुकी है.
- ऐसे में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी चाहते है कि देश में हर इंसान चैन की जिंदगी जिए, चाहे फिर वो किसी भी धर्म या समुदाय का हो.
- उन्होंने कहा कि मैं एक मामूली कार्यकर्ता हूं .
- पार्टी ने मुझे टिकट देकर जमीनी कार्यकर्ताओं को उपेक्षित कर दिया है .
- इससे पहले गिरीश लोकसभा चुनाव 2009 में बसपा के टिकट से लड़ चुके हैं.
- जिसमें वह दूसरे नंबर पर रहने वाले प्रत्याशी थे.
- इसके अलावा विधानसभा चुनाव 2017 के चुनाव में वह अपनी पत्नी को निर्दलीय रूप में लड़ा कर अपनी किस्मत अजमा चुके हैं.