कौशांबी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कौशांबी जिले के दौरे में पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कौशांबी जनपद के लिए 87 करोड़ की 99 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना के समय भाई और बहन इटली में छुट्टियां मना रहे थे.
वहीं, उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बबुआ की अभी भी स्मार्ट फोन में गेम खेलने की आदत नहीं गई है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी पहुंचे. इस दौरान वे भाजपा की जन विश्वास यात्रा में शामिल हुए.
उन्होंने रैली में कौशांबी जिले के लिए 87 करोड़ की 99 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए सरकार के विकास कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा प्रदेश में बड़ी-बड़ी योजनाएं लागू की जा रहीं हैं.
यह भी पढ़ें : माफिया अतीक अहमद से मुक्त करायी गयी जमीन पर बनेंगे फ्लैट, सीएम योगी ने किया भूमिपूजन
कहा कि प्रदेश सरकार माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीनों पर आवास योजना संचालित करने जा रही है. इसका शुभारंभ आज प्रयागराज से किया जा रहा है. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज से 5 साल पहले जिन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया गया था, उनके घर की दीवारों से भर-भर के नोट निकल रहे हैं. यह आम जनता का पैसा है.
उन्होंने कहा कि 2017 के पहले आवास का लाभ नहीं मिलता था. इन आवासों का पैसा भ्रष्टाचारियों की जेब में चला जाता था. आज यही पैसा इनकम टैक्स के लोग उनके घर की दीवारों से निकाल रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी व प्रियंका पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने देखा होगा कि कोरोना के समय कांग्रेस पार्टी का कहीं भी पता नहीं था. भाई बहन दोनों इटली में छुट्टियां मना रहे थे. इन्हें गरीबों की कोई भी चिंता नहीं थी.
मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा. कहा कि बबुआ की आदत स्मार्ट फोन में गेम खेलने की है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की बचपन की आदत नहीं जाती. बबुआ की बचपन की आदत अभी नहीं गई है. वह आज भी स्मार्ट फोन पर बच्चों की तरह गेम खेलते हैं.