ETV Bharat / state

खबर का असर, भाजपा विधायक पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज - कौशांबी की लेटेस्ट न्यूज

यूपी के कौशांबी में भाजपा विधायक संजय और उनके सहयोगियों पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है. यह कार्रवाई ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने की है.

भाजपा विधायक पर मुकदमा दर्ज.
भाजपा विधायक पर मुकदमा दर्ज.
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 3:55 PM IST

कौशांबीः यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. जिले की चायल विधानसभा से भाजपा विधायक संजय गुप्ता द्वारा किए गए आचार संहिता उल्लंघन के मामले पर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित करने पर जिला प्रशासन ने भाजपा विधायक व उनके सहयोगी पर आचार संहिता उल्लंघन और कोरोना प्रोटोकाल का पालन न किए जाने पर मुकदमा दर्ज किया है. अपर पुलिस अधीक्षक ने ईटीवी भारत को बताया कि पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

भाजपा विधायक पर मुकदमा दर्ज.

इसे भी पढ़ें-भाजपा विधायक ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए 40 'बेटियों' को बांटी स्कूटी

गौरतलब है कि भाजपा के चायल विधायक संजय गुप्ता स्कूल चलाते हैं. विधायक ने नवंबर में 'मेरी बेटी मेरा स्वाभिमानट के अंतर्गत एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसमें हजारों लड़कियों ने प्रतिभाग किया. इस प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार को चायल विधायक संजय गुप्ता के स्कूल पर एक कार्यक्रम में किया गया. कार्यक्रम में आचार संहिता का उल्लघन करते हुए विजेता 40 प्रतिभागियों को स्कूटी वितरित किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा की जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की थी. यह खबर ईटीवी भारत पर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने भाजपा विधायक संजय गुप्ता व उनके सहयोगी पर धारा 171B , 171ग, 188, 269, 270, व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950,1951,1989 की धारा 123 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. यह मुकदमा लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता व चायल विधानसभा फ्लाइंग स्क्वायर टीम के प्रभारी मनोज कुमार सिंह की तहरीर पर कोखराज थाना के दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें-खबर का असरः भाजपा विधायक के आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत चुनाव आयोग से...
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि कोखराज थाने में आचार संहिता उल्लंघन, कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन के तहत चायल विधायक संजय गुप्ता व उनके सहयोगी पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. छानबीन के आधार पर जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कौशांबीः यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. जिले की चायल विधानसभा से भाजपा विधायक संजय गुप्ता द्वारा किए गए आचार संहिता उल्लंघन के मामले पर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित करने पर जिला प्रशासन ने भाजपा विधायक व उनके सहयोगी पर आचार संहिता उल्लंघन और कोरोना प्रोटोकाल का पालन न किए जाने पर मुकदमा दर्ज किया है. अपर पुलिस अधीक्षक ने ईटीवी भारत को बताया कि पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

भाजपा विधायक पर मुकदमा दर्ज.

इसे भी पढ़ें-भाजपा विधायक ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए 40 'बेटियों' को बांटी स्कूटी

गौरतलब है कि भाजपा के चायल विधायक संजय गुप्ता स्कूल चलाते हैं. विधायक ने नवंबर में 'मेरी बेटी मेरा स्वाभिमानट के अंतर्गत एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसमें हजारों लड़कियों ने प्रतिभाग किया. इस प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार को चायल विधायक संजय गुप्ता के स्कूल पर एक कार्यक्रम में किया गया. कार्यक्रम में आचार संहिता का उल्लघन करते हुए विजेता 40 प्रतिभागियों को स्कूटी वितरित किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा की जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की थी. यह खबर ईटीवी भारत पर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने भाजपा विधायक संजय गुप्ता व उनके सहयोगी पर धारा 171B , 171ग, 188, 269, 270, व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950,1951,1989 की धारा 123 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. यह मुकदमा लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता व चायल विधानसभा फ्लाइंग स्क्वायर टीम के प्रभारी मनोज कुमार सिंह की तहरीर पर कोखराज थाना के दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें-खबर का असरः भाजपा विधायक के आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत चुनाव आयोग से...
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि कोखराज थाने में आचार संहिता उल्लंघन, कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन के तहत चायल विधायक संजय गुप्ता व उनके सहयोगी पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. छानबीन के आधार पर जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.