ETV Bharat / state

कौशांबी: दहेज न मिलने पर विवाहिता को किया प्रताड़ित, मुकदमा दर्ज - ससुरालीजनों ने विवाहिता से दहेज मांगा

यूपी के कौशांबी में ससुराल के लोगों ने दहेज को लेकर विवाहिता से मारपीट की. आरोप है कि पति और ससुराल के लोग विवाहिता को नींद की दवा खिलाकर, उसके शरीर से खून निकलकर फेंक देते थे. पुलिस ने पति समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

dowry harassmen
दहेज की खातिर विवाहिता के साथ मारपीट
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 3:00 PM IST

कौशांबी: जिले के मंझनपुर कोतवाली के निजामपुर नौगीरा गांव में दहेज को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि पति समेत ससुरालीजन विवाहिता को नींद की दवा खिलाकर उसके शरीर से खून निकलते थे. विवाहिता के पिता की शिकायत पर पति समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपों की जांच की जा रही है.

dowry harassmen
दहेज की खातिर विवाहिता के साथ मारपीट
विवाहिता के साथ मारपीटघटना मंझनपुर कोतवाली के निजामपुर नौगीरा गांव की है. आमा कुआं गांव निवासी देशराज ने अपनी बेटी की शादी लगभग सात माह पहले मंझनपुर कोतवाली के निजामपुर नौगीरा गांव निवासी राजेश चौरसिया के साथ की थी. आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति समेत ससुरालीजन विवाहिता उसका उत्पीड़न करने लगे. विवाहिता ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी. लॉकडाउन की वजह से विवाहिता के परिजन मुंबई में फंस गए. लॉकडाउन हटने के बाद परिजन बेटी से मिलने ससुराल पहुंचे तो उसकी हालत देखकर हैरान रह गए. आरोप है कि ससुराल के लोग विवाहिता को नशीली दवा खिलाकर सुलाते थे. उसके बाद इंजेक्शन के जरिए उसके शरीर से खून निकाल कर फेंक देते थे. विवाहिता से कार और अन्य सामान लाने का दबाव बनाया जा रहा था. विरोध करने पर उसको बेरहमी से पीटा जाता था.

पीड़ित पिता ने मंझनपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत ससुराल के 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मारपीट और शरीर से खून निकाले जाने के कारण विवाहिता की हालत नाजुक है. महिला का एक निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा हैं.

मंझनपुर के निजामपुर नौगीरा गांव की विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज के लिए शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. विवाहिता के साथ बर्बरता करने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
-अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

कौशांबी: जिले के मंझनपुर कोतवाली के निजामपुर नौगीरा गांव में दहेज को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि पति समेत ससुरालीजन विवाहिता को नींद की दवा खिलाकर उसके शरीर से खून निकलते थे. विवाहिता के पिता की शिकायत पर पति समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपों की जांच की जा रही है.

dowry harassmen
दहेज की खातिर विवाहिता के साथ मारपीट
विवाहिता के साथ मारपीटघटना मंझनपुर कोतवाली के निजामपुर नौगीरा गांव की है. आमा कुआं गांव निवासी देशराज ने अपनी बेटी की शादी लगभग सात माह पहले मंझनपुर कोतवाली के निजामपुर नौगीरा गांव निवासी राजेश चौरसिया के साथ की थी. आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति समेत ससुरालीजन विवाहिता उसका उत्पीड़न करने लगे. विवाहिता ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी. लॉकडाउन की वजह से विवाहिता के परिजन मुंबई में फंस गए. लॉकडाउन हटने के बाद परिजन बेटी से मिलने ससुराल पहुंचे तो उसकी हालत देखकर हैरान रह गए. आरोप है कि ससुराल के लोग विवाहिता को नशीली दवा खिलाकर सुलाते थे. उसके बाद इंजेक्शन के जरिए उसके शरीर से खून निकाल कर फेंक देते थे. विवाहिता से कार और अन्य सामान लाने का दबाव बनाया जा रहा था. विरोध करने पर उसको बेरहमी से पीटा जाता था.

पीड़ित पिता ने मंझनपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत ससुराल के 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मारपीट और शरीर से खून निकाले जाने के कारण विवाहिता की हालत नाजुक है. महिला का एक निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा हैं.

मंझनपुर के निजामपुर नौगीरा गांव की विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज के लिए शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. विवाहिता के साथ बर्बरता करने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
-अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.