ETV Bharat / state

कौशांबीः फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप - संवरो गांव में मौत

कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव फंदे से लटकता पाया गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

etv bharat
परिजन
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 4:38 PM IST

कौशांबीः जिले के करारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को घर के अंदर विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिलने से हड़कंप मच गया. मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी.

मामला करारी थानाक्षेत्र के संवरो गांव का है, जहां जुवराजपुर की सरिता की शादी संवरो गांव के रहने वाले संजय के साथ हुई थी. बताया जा रहा है कि शादी के ग्यारह साल बाद भी पति-पत्नी के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. विवाद की वजह से सरिता अपने मायके चली गई थी. कई महीनों बाद 31 अगस्त को संजय ससुराल पक्ष से बातचीत करने के बाद उसे वापस घर लेकर आया था.

शुक्रवार दोपहर में घर के पीछे वाले कमरे में सरिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. ग्रामीणों ने विवाहिता का शव मिलने की सूचना करारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही करारी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही सूचना मायके पक्ष वालों को दी.

ग्रामीणों के अनुसार विवाहिता के परिजन मौके पर पहुंचे और ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाने लगे. मृतक विवाहिता की मां सोनकली के मुताबिक मृतका को उसके पति दो दिन पहले ही लेकर आया था. सुबह फोन भी लगाया था, लेकिन ससुराल पक्ष ने बेटी से बात नहीं करवाई. बाद में पता चला कि उसकी मृत्यु हो चुकी है. मृतका की मां ने कहा कि ससुराल पक्ष ने बेटी की गला दबाकर हत्या की है.

विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-समर बहादुर सिंह, एएसपी

कौशांबीः जिले के करारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को घर के अंदर विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिलने से हड़कंप मच गया. मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी.

मामला करारी थानाक्षेत्र के संवरो गांव का है, जहां जुवराजपुर की सरिता की शादी संवरो गांव के रहने वाले संजय के साथ हुई थी. बताया जा रहा है कि शादी के ग्यारह साल बाद भी पति-पत्नी के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. विवाद की वजह से सरिता अपने मायके चली गई थी. कई महीनों बाद 31 अगस्त को संजय ससुराल पक्ष से बातचीत करने के बाद उसे वापस घर लेकर आया था.

शुक्रवार दोपहर में घर के पीछे वाले कमरे में सरिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. ग्रामीणों ने विवाहिता का शव मिलने की सूचना करारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही करारी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही सूचना मायके पक्ष वालों को दी.

ग्रामीणों के अनुसार विवाहिता के परिजन मौके पर पहुंचे और ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाने लगे. मृतक विवाहिता की मां सोनकली के मुताबिक मृतका को उसके पति दो दिन पहले ही लेकर आया था. सुबह फोन भी लगाया था, लेकिन ससुराल पक्ष ने बेटी से बात नहीं करवाई. बाद में पता चला कि उसकी मृत्यु हो चुकी है. मृतका की मां ने कहा कि ससुराल पक्ष ने बेटी की गला दबाकर हत्या की है.

विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-समर बहादुर सिंह, एएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.