कौशांबी : यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी में भाजपा विधायक का टिकट कटने के बाद भी विधायक ने लोगों को लड्डू बांट कर खुशियां मनाईं. बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
इसकी घोषणा जैसे ही हुई कौशांबी जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. इस दौरान सिराथू से भाजपा विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने अपने आवास पर जमकर आतिशबाजी की. कार्यकर्ताओं को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया. भाजपा विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि डिप्टी सीएम की यह सीट उन्हीं को अर्पित किया है.
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं. इसकी जानकारी जैसे ही भाजपा के कार्यकर्ताओं को हुई वह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पैतृक आवास सिराथू पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम के पैतृक आवास पर जमकर आतिशबाजी किया.
वहीं, सिराथू से भाजपा विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने अपने आवास पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सिराथू से चुनाव लड़ने की घोषणा होते ही जमकर खुशियां जाहिर किया. इस दौरान उन्होंने अपने आवास पर ही कार्यकर्ताओं को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया. भाजपा विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने अपने आवास पर भी जमकर आतिशबाजी करके खुशी जाहिर किया है.
यह भी पढ़ें : पिछड़े वर्ग को सबसे ज्यादा टिकट देकर भाजपा ने लगाया विरोधियों के खिलाफ सियासी दांव
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 2012 में सिराथू विधानसभा से पहली बार विधायक चुने गए थे जहां उन्होंने 2012 में पहली बार कौशांबी जिले में सिराथू से भाजपा को जीत दिलाते हुए खाता खोला था. 2014 में वह फूलपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने गए.
इसके बाद उन्होंने 2014 में सिराथू विधानसभा सीट से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. 2014 में सिराथू से विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में सपा प्रत्याशी वाचस्पति ने भाजपा प्रत्याशी संतोष पटेल को हराकर जीत दर्ज किया था. वहीं, 2017 में मौजूदा विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने जीत दर्ज की.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सिराथू विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद सिराथू विधानसभा से मौजूदा विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने कहा कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य यह सीट थी जहां से उन्होंने 2012 में चुनाव लड़ते हुए जीत दर्ज किया था.
डिप्टी सीएम ने ही उन्हें विधायक बनाया. आज उन्हें खुशी है कि उन्होंने डिप्टी सीएम की यह सीट उन्हीं को अर्पित कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह जी तोड़ मेहनत कर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को यहां से जीत दर्ज कराएंगे.