कौशांबी: यूपी के कई जिलों में जहरीली शराब ने कहर बरपा रखा है. जहरीली शराब ने कई परिवारों को उजाड़ चुकी है. इसी को देखते हुए प्रशासन शराब माफियाओं पर लगतार शिकंजा कस रहा है. इस क्रम में मंगलवार कौशाम्बी जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस की सयुक्त टीम ने अलग-अलग स्थानों से आठ शराब माफियाओं को गिरफ्तर किया हैं. माफियाओं के बताए स्थान से 363 शीशी विंडीज कंपनी की अवैध व अपमिश्रित शराब, एक गैलन में 20 लीटर स्प्रिट और कार बरामद हुई है. ये लोग गैंग बना कर अवैध/अपमिश्रित शराब बेचने का काम करते थे. अंतर्जनपदीय शराब गैंग का मुखिया भाजपा नेता बताया जा रहा हैं.
गैंग सरगना गिरफ्तार
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेन्स कर अंतर्जनपदीय शराब गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग सरगना के रूप में गिरफ्तर हुए अजय उर्फ छोटकू ने अपने इकबालिया बयान में बताया कि उसके रिश्तेदारों के दो लाइसेंसी शराब के ठेके हैं, जिसकी आड़ में वो अवैध शराब का धंधा धड़ले से करता था. बोतल से शराब निकाल कर केमिकल मिलता था. इसके अलावा स्प्रिट से भी अवैध जहरीली शराब बनाई जाती थी. अवैध शराब शीशी में पैक कर नकली क्यूआर लगा कर इसको सेल कर दिया जाता था. पंचायत चुनाव और होली के लिये अवैध/जहरीली शराब बनाई गई थी. लेकिन जहरीली शराब से लगातर हो रही मौतों के चलते प्रशासन सख्त हो गया. जिसके चलते पुलिस प्रशासन को बड़ी सफलता मिली.
भाजपा में आने से पहले अजय सपा नेता के रूप में जाना जाता था. लेकिन सत्ता बदलने के बाद अजय ने भाजपा का दामन थाम लिया. अजय जिला पंचायत सदस्य भी रहा चुका है. वर्तमान में भाजपा पार्टी के कुर्मी सभा के प्रदेश महासचिव है. इसके ऊपर पहले से भी कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं.