कौशांबी: जिला पंचायत अध्यक्ष के उपचुनाव को लेकर जनपद में काफी सरगर्मी देखने को मिल रही है. इस चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ताल ठोंक रही एक बीजेपी नेता ने जिले के तीनों भाजपा विधायकों को गुंडा बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के तीनों विधायक व पदाधिकारी सत्ता का दुरुपयोग करके उनके समर्थकों का उत्पीड़न करा रहे हैं. उनका कहना है कि भाजपा विधायक जिला पंचायत पर कब्जा जमाना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र भेजकर निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है.
- कौशांबी में 6 महीने पहले अनामिका सिंह के इस्तीफे के बाद से जिला पंचायत अध्यक्ष का पद खाली पड़ा हुआ है.
- 29 जुलाई को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है. इसके लिए नामांकन आदि की प्रकिया पूरी कर ली गई है.
- चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है.
- अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी मधु वाचस्पति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा के तीनों विधायक पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.
- उन्होंने कहा कि भाजपा के तीनों विधायक व पदाधिकारी पुलिस पर दबाव बना रहे हैं.
- इसके चलते पुलिस की ओर से उनके समर्थकों को परेशान किया जा रहा है.
- इसी क्रम में पुलिस ने मधु वाचस्पति के पति और 10 अन्य लोगों के खिलाफ सदस्यों को लालच देने का मुकदमा दर्ज कर लिया.
- मधु ने आरोप लगाया कि इस फर्जी मुकदमे की आड़ में पुलिस जबरन उनके समर्थकों को उठा रही है.