कौशांबीः अपनी कार्यशैली की वजह से हमेशा सुर्खिोयों में रहने वाली कौशांबी पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है. इस बार मंझनपुर थाना क्षेत्र के नारा चौकी इंचार्ज का एक महिला के साथ अभद्रता का कथित ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. ऑडियो में नारा चौकी इंचार्ज उमेश सिंह महिला के साथ अभद्रता करते सुनाई दे रहे हैं. चौकी इंचार्ज ने न केवल महिला के साथ बदसलूकी की साथ ही उन्होंने महिला को धमकी दी कि वह जेपी सीमेंट के मालिक जयप्रकाश और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के रिश्तेदार हैं. इसलिए उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.
पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका कसूर सिर्फ़ इतना था कि उसने मोबाइल चालू कर चौकी पहुंची थी. इस बात पर चौकी इंचार्ज उमेश सिंह का पारा गर्म हो गया. गाली-गलौच करते हुए कहा कि फर्जी मुकदमे में बंद कर घर गिरवा दूंगा. मेरा कोई कुछ नहीं कर पायेगा. चिल्लाती रहना.
प्रधान की शिकायत लेकर चौकी पहुंची थी पीड़िता
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के गंभीरा गांव की रहने वाली महिला का गांव के प्रधान से रंजिश हैं. महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि 25 अक्टूबर रात 10 बजे महेश, शिवबाबू, सुनील कुमार लाठी- डंडा और अवैध तमंचा लेकर घर में घुस आए. जाति सूचक गाली देते हुए मारा-पीटा. इतना ही नहीं जाते समय देवर का डीजे तोड़ दिया. इसकी लिखित शिकायत पीड़िता ने मंझनपुर कोतवाली में दिया, तो वहां से चौकी जाने के लिये कहा गया.
पीड़िता का आरोप है कि जब वह चौकी पहुंची तो इंचार्ज नारा उमेश सिंह ने उसके साथ बदसलूकी की. क्योंकि उसने अपना मोबाइल फोन चालू रखा था. उन्होंने हाईकोर्ट का आदेश बताते हुए कहा कि चाहे मीडिया कर्मी हो या फिर आम पब्लिक, मोबाइल बंद रखो या फिर बाहर रख कर आओ. चौकी इंचार्ज ने अपने ठाठ-बाठ के बारे में भी बताया. कहा कि मैं कभी सरकारी गाड़ी में नहीं बैठा, हमारे हमराही या फिर सिपाही सरकारी गाड़ी पर जाते हैं. ये बात सारे अधिकारियों को पता हैं.
महिला ने इस पूरे मामले का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल किया है. वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. चौकी इंचार्ज का महिला से अभद्रता करने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. वहीं इस पूरे प्रकरण में पुलिस का कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं है. उनका कहना है कि इस पूरे मामले की में जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.