ETV Bharat / state

कौशांबी में पुलिस टीम पर हमला, कई आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 13, 2020, 6:43 AM IST

यूपी के कौशांबी जिले में दबिश देने गई पुलिस टीम पर अराजकतत्वों ने हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस के कई जवान घायल हो गए. पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है.

कौशांबी में पुलिस टीम पर हमला,
कौशांबी में पुलिस टीम पर हमला,

कौशांबी: जिले में चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमें एक सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस टीम पर हमले की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस टीम पर हमला करने वाले कई आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, कई अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. इन सभी पर एनएसए की कार्रवाई भी की जाएगी.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.
घटना सैनी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर कछुआ गांव की है. कड़ा कोतवाली क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस छानबीन में जुटी हुई थी. नरसिंहपुर कछुआ के ही पिंटू पासी गिरफ्तारी के बाद बुधवार को पुलिस की एक टीम गांव में अन्य आरोपियों की गिरफ्तार करने के लिए दबिश देने पहुंची थी, जहां दबिश के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम को चोर समझ कर हमला बोल दिया और जमकर पिटाई की. हमले में सिपाही दिलीप यादव और सब इंस्पेक्टर कृष्ण राय सिंह और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके साथ ही मारपीट में सब इंस्पेक्टर की पिस्टल भी गायब हो गई.

पुलिस टीम पर हमले और पिस्टल गायब होने की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंंने सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से ज़िला अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज़ चल रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमला करने के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार करते हुए गायब हुई पिस्टल को भी बरामद कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. उधर ग्रामीणों में भी कई लोग घायल हैं, लेकिन पुलिस के डर से गांव छोड़कर सभी फरार हो गए. पुलिस टीम पर इस हमले को देखते हुए गांव में एहतिहातन पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.।

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के मुताबिक, कुछ लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. बाक़ी की तलाश हो रही है. जल्द उन्हें भी गिऱफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपियोंं पर एनएसए की भी कार्रवाई की जाएगी, जिससे दोबारा इस तरीके की हरकत सामने न आए.

कौशांबी: जिले में चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमें एक सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस टीम पर हमले की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस टीम पर हमला करने वाले कई आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, कई अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. इन सभी पर एनएसए की कार्रवाई भी की जाएगी.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.
घटना सैनी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर कछुआ गांव की है. कड़ा कोतवाली क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस छानबीन में जुटी हुई थी. नरसिंहपुर कछुआ के ही पिंटू पासी गिरफ्तारी के बाद बुधवार को पुलिस की एक टीम गांव में अन्य आरोपियों की गिरफ्तार करने के लिए दबिश देने पहुंची थी, जहां दबिश के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम को चोर समझ कर हमला बोल दिया और जमकर पिटाई की. हमले में सिपाही दिलीप यादव और सब इंस्पेक्टर कृष्ण राय सिंह और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके साथ ही मारपीट में सब इंस्पेक्टर की पिस्टल भी गायब हो गई.

पुलिस टीम पर हमले और पिस्टल गायब होने की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंंने सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से ज़िला अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज़ चल रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमला करने के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार करते हुए गायब हुई पिस्टल को भी बरामद कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. उधर ग्रामीणों में भी कई लोग घायल हैं, लेकिन पुलिस के डर से गांव छोड़कर सभी फरार हो गए. पुलिस टीम पर इस हमले को देखते हुए गांव में एहतिहातन पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.।

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के मुताबिक, कुछ लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. बाक़ी की तलाश हो रही है. जल्द उन्हें भी गिऱफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपियोंं पर एनएसए की भी कार्रवाई की जाएगी, जिससे दोबारा इस तरीके की हरकत सामने न आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.