ETV Bharat / state

पूर्व सांसद अतीक के करीबियों के खिलाफ कार्रवाई तेज, भाई अशरफ के साले का मकान जमींदोज - अशरफ के रिश्तेदार का मकान जमींदोज

पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके करीबियों के खिलाफ प्रशासन शिकंजा कसता जा रहा है. उत्तर प्रदेश के कौशांबी में पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले जैद के घर पर प्रशासन का बुलडोजर चला.

kaushambi news
मकान जमींदोज
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 5:25 PM IST

कौशांबी: प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले मोहम्मद जैद की करोड़ों की आलीशान बिल्डिंग पर भी सरकारी बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया है. तीन साल से फरार चल रहे अशरफ को तीन जुलाई को क्राइम ब्रांच और पुलिस ने उसके ससुराल में इसी मकान से गिरफ्तार किया था.

पूर्व सांसद अतीक के करीबी का मकान जमींदोज.

पूर्व बाहुबली अतीक अहमद और उसके गुर्गों की अवैध और बेनामी संपत्तियों पर सरकारी बुलडोजर चलने का सिलसिला लगातार जारी है. अतीक के बाद अब उसके करीबियों की संपत्तियों को भी जमींदोज किया जाने लगा है. इसी कड़ी में शनिवार को कौशाम्बी जिले के बॉर्डर सलाहपुर चौकी के हटवा गांव में कार्रवाई की गई. शनिवार को अतीक के भाई अशरफ के साले मोहम्मद जैद के आलीशान आशियाने को ध्वस्त किया गया.

जोनल अधिकारी शरद शुक्ला के अनुसार यह आलीशान आशियाना 600 स्क्वायर गज में बनाया गया था. मकान के बाहर एक हजार गज जमीन खाली पड़ी थी. करोड़ों की लागत से बने तीन मंजिला मकान ध्वस्त करने के लिए सरकारी अमला सुबह करीब साढ़े दस बजे पहुंचा. प्राधिकरण के जोनल अफसर के मुताबिक इस मकान का नक्शा नहीं पास कराया गया था. अवैध निर्माण होने की वजह से कुछ दिनों पहले ही इसके ध्वस्तीकरण का आदेश हुआ था.

इस कार्रवाई के दौरान पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया था. हालांकि अतीक के वकीलों ने कार्रवाई को गलत व मनमाना बताया है. वहीं ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई के बाद से जिले भर के अपराधियों और भू-माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

कौशांबी: प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले मोहम्मद जैद की करोड़ों की आलीशान बिल्डिंग पर भी सरकारी बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया है. तीन साल से फरार चल रहे अशरफ को तीन जुलाई को क्राइम ब्रांच और पुलिस ने उसके ससुराल में इसी मकान से गिरफ्तार किया था.

पूर्व सांसद अतीक के करीबी का मकान जमींदोज.

पूर्व बाहुबली अतीक अहमद और उसके गुर्गों की अवैध और बेनामी संपत्तियों पर सरकारी बुलडोजर चलने का सिलसिला लगातार जारी है. अतीक के बाद अब उसके करीबियों की संपत्तियों को भी जमींदोज किया जाने लगा है. इसी कड़ी में शनिवार को कौशाम्बी जिले के बॉर्डर सलाहपुर चौकी के हटवा गांव में कार्रवाई की गई. शनिवार को अतीक के भाई अशरफ के साले मोहम्मद जैद के आलीशान आशियाने को ध्वस्त किया गया.

जोनल अधिकारी शरद शुक्ला के अनुसार यह आलीशान आशियाना 600 स्क्वायर गज में बनाया गया था. मकान के बाहर एक हजार गज जमीन खाली पड़ी थी. करोड़ों की लागत से बने तीन मंजिला मकान ध्वस्त करने के लिए सरकारी अमला सुबह करीब साढ़े दस बजे पहुंचा. प्राधिकरण के जोनल अफसर के मुताबिक इस मकान का नक्शा नहीं पास कराया गया था. अवैध निर्माण होने की वजह से कुछ दिनों पहले ही इसके ध्वस्तीकरण का आदेश हुआ था.

इस कार्रवाई के दौरान पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया था. हालांकि अतीक के वकीलों ने कार्रवाई को गलत व मनमाना बताया है. वहीं ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई के बाद से जिले भर के अपराधियों और भू-माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.