ETV Bharat / state

पुलिस टीम पर हमले के आरोपी के खिलाफ प्रशासन ने रासुका की कार्रवाई की

यूपी के कौशांबी जिले में पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस अब उसके भाई पर भी एनएसए लगाने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि जल्द ही उसके भाई के खिलाफ भी रासुका की कार्रवाई कर दी जाएगी. पुलिस के द्वारा लगातार अपराधियों पर की जा रही कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है.

कौशांबी में पुलिस टीम पर हमला
कौशांबी में पुलिस टीम पर हमला
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 4:59 PM IST

कौशांबीः जिले में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस अब उसके भाई पर भी एनएसए लगाने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि जल्द ही उसके भाई के खिलाफ भी रासुका की कार्रवाई कर दी जाएगी. पुलिस के द्वारा लगातार अपराधियों पर की जा रही कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के मुताबिक पुलिस टीम पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी के ऊपर रासुका की कार्रवाई की गई है. उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, जिससे जनता में पुलिस के प्रति भरोसा कायम रहे.

कड़ा धाम कोतवाली के दारोगा राज सिंह 13 अगस्त की रात हमराही सिपाही दिलीप सिंह यादव व एक अन्य के साथ चोरी के संदिग्ध आरोपी सिंकू सिंह को पकड़ने नरसिंहपुर कछुआ गए थे. वहां आरोपी और उसके परिजनों से पुलिस टीम की झड़प हो गई थी. इसके बाद आरोपी ने परिजनों संग मिलकर दारोगा और सिपाहियों की पिटाई की थी और दारोगा की पिस्टल भी लूट ली थी.

इसमें दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जानकारी मिलते ही भारी पुलिस फोर्स के साथ सीओ सिराथू रामवीर सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दारोगा राज सिंह की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 13 अगस्त को ही देर रात कड़ी मशक्कत के बाद मुख्य आरोपी सिंकू के कब्जे से पुलिस पिस्टल बरामद कर ली थी. सिंकू, उसकी मां फुलिया देवी, पत्नी सावित्री देवी, परिवार की इंद्रकली, राजेश कुमार पुत्र छोटेलाल, पिंकू उर्फ पिंटू इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं.

10 सितंबर को जिलाधिकारी ने पुलिस की रिपोर्ट पर मुख्य आरोपी सिंकू के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के मुताबिक पुलिस टीम पर हमला करने के मुख्य आरोपी सिंकु के ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई से अपराधियों को एक संदेश दिया गया है कि अगर वह पुलिस टीम पर हमला करते हैं तो उनके ऊपर इस तरह की कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कौशांबीः जिले में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस अब उसके भाई पर भी एनएसए लगाने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि जल्द ही उसके भाई के खिलाफ भी रासुका की कार्रवाई कर दी जाएगी. पुलिस के द्वारा लगातार अपराधियों पर की जा रही कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के मुताबिक पुलिस टीम पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी के ऊपर रासुका की कार्रवाई की गई है. उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, जिससे जनता में पुलिस के प्रति भरोसा कायम रहे.

कड़ा धाम कोतवाली के दारोगा राज सिंह 13 अगस्त की रात हमराही सिपाही दिलीप सिंह यादव व एक अन्य के साथ चोरी के संदिग्ध आरोपी सिंकू सिंह को पकड़ने नरसिंहपुर कछुआ गए थे. वहां आरोपी और उसके परिजनों से पुलिस टीम की झड़प हो गई थी. इसके बाद आरोपी ने परिजनों संग मिलकर दारोगा और सिपाहियों की पिटाई की थी और दारोगा की पिस्टल भी लूट ली थी.

इसमें दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जानकारी मिलते ही भारी पुलिस फोर्स के साथ सीओ सिराथू रामवीर सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दारोगा राज सिंह की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 13 अगस्त को ही देर रात कड़ी मशक्कत के बाद मुख्य आरोपी सिंकू के कब्जे से पुलिस पिस्टल बरामद कर ली थी. सिंकू, उसकी मां फुलिया देवी, पत्नी सावित्री देवी, परिवार की इंद्रकली, राजेश कुमार पुत्र छोटेलाल, पिंकू उर्फ पिंटू इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं.

10 सितंबर को जिलाधिकारी ने पुलिस की रिपोर्ट पर मुख्य आरोपी सिंकू के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के मुताबिक पुलिस टीम पर हमला करने के मुख्य आरोपी सिंकु के ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई से अपराधियों को एक संदेश दिया गया है कि अगर वह पुलिस टीम पर हमला करते हैं तो उनके ऊपर इस तरह की कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.