कौशांबी: जिले में एक युवक को सीएम योगी, वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी और पुलिस वालों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करना मंहगा पड़ गया. पुलिस ने युवक की गाड़ी का चालान कर दिया था, जिसके बाद वह आपत्तिजनक टिप्पणी करने लगा था. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक ने सीएम योगी व अन्य के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
जिले के करारी कोतवाली कस्बे के नेता नगर मोहल्ला निवासी मनोज चौधरी पुत्र मेंदी चौधरी ने रविवार को फेसबुक पर एक पोस्ट की थी. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी और पुलिस वालों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. बताया जा रहा है कि मनोज बाइक लेकर कहीं जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने उसकी बाइक का चालान कर दिया था.
जैसे ही युवक के मोबाइल पर एक हजार रुपये के चालान काटने का मैसेज आया, तो वह अपना आपा खो बैठा. फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नितिन गडकरी सहित अन्य भाजपा नेताओं और पुलिस को गाली गलौज वाले पोस्ट करने लगा. पोस्ट पर नजर पड़ते ही भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम लोग भी नाराज हो गए.
लोगों ने फोन कर इसकी जानकारी इंस्पेक्टर करारी को दी. लोगों का आक्रोश को देखते हुए इंस्पेक्टर ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार जेल भेज दिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री समेत अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.