कौशांबीः जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अंतरराज्यीय चोर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया. पुलिस मुठभेड़ में गिरोह के सरगना समेत दो लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं. पुलिस ने घायल आरोपियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इस गिरोह में गिरफ्तार किए गए सदस्य बुलंदशहर, झारखंड, प्रयागराज और चित्रकूट के बताए जा रहे हैं. गिरोह के सदस्यों के पास से नगदी समेत सोना और चांदी की ज्वेलरी, दो अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गैंग के 5 सदस्यों के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम पहले से घोषित है.
सराय अकिल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी डकैती को अंजाम देने वाले कुछ शातिर बदमाश मुशीर अहमद के बंद पड़े भट्टे बजहा अकुहाबाद रोड पर इकट्ठा हो रहे हैं. जानकारी मिलने पर एसओ सराय अकिल विक्रम सिंह और एसओजी प्रभारी सर्वेश कुमार फोर्स के साथ भट्टा पर पहुंचे. पुलिस से अपने आपको घिरता देख बदमाश फायर करने लगे. पुलिस ने भी अपने को बचाते हुए जवाबी फायरिंग किया तथा भाग रहे छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
इस कार्रवाई में गिरोह के सरगना बुलंदशहर निवासी आमिर और फकरुद्दीन के पैर में गोली लगी. दोनों घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान चोरी किए गए 38000 रुपये, 50 ग्राम सोना, डेढ़ किलो चांदी के आभूषण बरामद किया. इसके साथ ही पुलिस ने इनके पास से दो अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के मुताबिक इन बदमाशों के ऊपर कौशांबी जनपद के अलावा प्रयागराज, झारखंड समेत अन्य कई जिलों में भी पहले से मुकदमा दर्ज है. इतना ही नहीं गिरोह के 5 सदस्य के ऊपर 25 - 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है.