ETV Bharat / state

कौशांबी: 170 किलोग्राम गांजे के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार - कौशांबी में गांजा तस्करी

यूपी के कौशांबी जिले में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई में दो तस्कर फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के पास से 170 किलोग्राम गांजा बरामद किया है.

मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 7:11 PM IST

कौशांबी: पुलिस ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई में दो तस्कर फरार हो गए. पुलिस ने तस्करों के पास से 170 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 35 लाख रुपये आंकी जा रही है. पुलिस ने पकड़े गए तस्करों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. सीओ क्राइम का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

महेवाघाट पुलिस और इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि शाहपुर गांव से एक सफेद कलर की स्विफ्ट डिजायर कार में कुछ लोग भारी मात्रा में अवैध गांजा लेकर जा रहे हैं. सूचना पर पहुंची संयुक्त टीम को गांव के बाहर पावर हाउस के पास एक शिफ्ट डिजायर कार आती दिखाई दी. पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोका और तलाशी ली, जिसमें दौरान कार से 170 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ. वहीं पकड़े गए तस्कर शिबू मिश्रा ने बताया कि वह 2 क्विंटल गांजा लेकर बेचने की फिराक में था. एक जगह सप्लाई देने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों द्वारा दी गई सप्लाई वाले स्थान पर दबिश दी, लेकिन वहां कोई सफलता नहीं मिली.

गिरफ्तार किए गए तस्करों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे लोग गांजा उड़ीसा से लेकर आते हैं और मध्य प्रदेश सहित कई प्रदेशों में सप्लाई करते हैं. तस्करों ने पुलिस को बताया कि कौशांबी में भी कई जगह सप्लाई देने के फिराक में थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

क्षेत्राधिकारी क्राइम श्याम कांत के मुताबिक महेवाघाट के शाहपुर पावर हाउस के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार से 170 किलो गांजा बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि यह गिरोह कई राज्यों में गांजे की सप्लाई करता है. इस गिरोह के दो अन्य सदस्य फरार हैं, जिन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

कौशांबी: पुलिस ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई में दो तस्कर फरार हो गए. पुलिस ने तस्करों के पास से 170 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 35 लाख रुपये आंकी जा रही है. पुलिस ने पकड़े गए तस्करों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. सीओ क्राइम का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

महेवाघाट पुलिस और इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि शाहपुर गांव से एक सफेद कलर की स्विफ्ट डिजायर कार में कुछ लोग भारी मात्रा में अवैध गांजा लेकर जा रहे हैं. सूचना पर पहुंची संयुक्त टीम को गांव के बाहर पावर हाउस के पास एक शिफ्ट डिजायर कार आती दिखाई दी. पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोका और तलाशी ली, जिसमें दौरान कार से 170 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ. वहीं पकड़े गए तस्कर शिबू मिश्रा ने बताया कि वह 2 क्विंटल गांजा लेकर बेचने की फिराक में था. एक जगह सप्लाई देने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों द्वारा दी गई सप्लाई वाले स्थान पर दबिश दी, लेकिन वहां कोई सफलता नहीं मिली.

गिरफ्तार किए गए तस्करों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे लोग गांजा उड़ीसा से लेकर आते हैं और मध्य प्रदेश सहित कई प्रदेशों में सप्लाई करते हैं. तस्करों ने पुलिस को बताया कि कौशांबी में भी कई जगह सप्लाई देने के फिराक में थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

क्षेत्राधिकारी क्राइम श्याम कांत के मुताबिक महेवाघाट के शाहपुर पावर हाउस के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार से 170 किलो गांजा बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि यह गिरोह कई राज्यों में गांजे की सप्लाई करता है. इस गिरोह के दो अन्य सदस्य फरार हैं, जिन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.