कौशांबी: जिले में ट्रक और डंपर की हुई भिड़ंत में दो ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करने के बाद दोनों ड्राइवर को बाहर निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर प्रयागराज चित्रकूट मार्ग पर जाम लगा दिया. अधिकारियों के आश्वासन के बाद नाराज ग्रामीणों ने जाम हटाया. वहीं एसडीएम इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से कतराते रहे.
ट्रक और डंपर की भिड़ंत में ड्राइवर घायल
घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के कोडर गांव के पास की घटना है. गांव के पास महेवाघाट की तरफ से आ रहे डंपर ने सामने से आ रही ट्रक को टक्कर मार दिया. ट्रक और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत में दोनों ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. चित्रकूट के खंडेला गांव के रहने वाले ट्रक चालक राकेश की हालत गंभीर होने की वजह से उसे प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
इसके बाद कोडर गांव के नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर जाम लगा दिया. इसके पहले भी इसी जगह सड़क हादसे में दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी. ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की थी, लेकिन तब से लेकर आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. अधिकारियों के घंटो समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम को हटा दिया. वहीं इस पूरे मामले में मंझनपुर तहसील के एसडीएम राजेश चंद्रा कुछ भी बोलने से कतराते रहे.