ETV Bharat / state

युवक ने खुद को मारी गोली, इलाज के लिए ले जाते वक्त मौत

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक युवक ने खुद को गोली मार ली. घटना का कारण गृहक्लेश बताया जा रहा है.

कासगंज
कासगंज
author img

By

Published : May 26, 2021, 2:39 AM IST

कासगंजः जिले में एक युवक ने अवैध तमंचे से खुद को गोली मार ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया लेकिन इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया. गोली मारने का कारण गृहक्लेश बताया जा रहा है.

ये है पूरा घटनाक्रम
मामला कासगंज जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र के कछला गेट का है. यहां रहने वाले डॉ. अविनाश के 33 वर्षीय पुत्र रवि ने मंगलवार देर शाम अपने ही घर में पहली मंजिल पर बने अपने कमरे में अवैध तमंचे से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर परिजन रवि के कमरे की तरफ दौड़ पड़े तो देखा कि खून में लथपथ रवि पड़ा हुआ था. गोली लगने की जानकारी मिलते ही डॉ. अविनाश के घर पर जनसमूह उमड़ पड़ा. तत्काल घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे सोरों इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. अलीगढ़ ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेंः आरोपी मधुकर यादव की जमानत अर्जी खारिज

कुछ नहीं बोल रहे पिता
रवि के पिता डॉक्टर अविनाश की कछला गेट पर ही दुकान है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रवि को लेकर अक्सर घर में कलह हुआ करती थी लेकिन गोली मारने की घटना के बारे में मृतक रवि के पिता कुछ भी कहने से बच रहे हैं. आपको बता दें कि पूर्व में रवि के चाचा की भी हर्ष फायरिंग में गोली लगने से मौत हो गई थी.

कासगंजः जिले में एक युवक ने अवैध तमंचे से खुद को गोली मार ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया लेकिन इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया. गोली मारने का कारण गृहक्लेश बताया जा रहा है.

ये है पूरा घटनाक्रम
मामला कासगंज जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र के कछला गेट का है. यहां रहने वाले डॉ. अविनाश के 33 वर्षीय पुत्र रवि ने मंगलवार देर शाम अपने ही घर में पहली मंजिल पर बने अपने कमरे में अवैध तमंचे से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर परिजन रवि के कमरे की तरफ दौड़ पड़े तो देखा कि खून में लथपथ रवि पड़ा हुआ था. गोली लगने की जानकारी मिलते ही डॉ. अविनाश के घर पर जनसमूह उमड़ पड़ा. तत्काल घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे सोरों इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. अलीगढ़ ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेंः आरोपी मधुकर यादव की जमानत अर्जी खारिज

कुछ नहीं बोल रहे पिता
रवि के पिता डॉक्टर अविनाश की कछला गेट पर ही दुकान है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रवि को लेकर अक्सर घर में कलह हुआ करती थी लेकिन गोली मारने की घटना के बारे में मृतक रवि के पिता कुछ भी कहने से बच रहे हैं. आपको बता दें कि पूर्व में रवि के चाचा की भी हर्ष फायरिंग में गोली लगने से मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.