ETV Bharat / state

गृह क्लेश के चलते नाबालिग ने खुद को मारी गोली, मौत - जांच में जुटी कासगंज पुलिस

यूपी के कासगंज में मंगलवार को एक युवक ने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों में कोहराम मचा है.

नाबालिग ने खुद को मारी गोली
नाबालिग ने खुद को मारी गोली
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 10:22 PM IST

कासगंजः गृह क्लेश के चलते फौजी के बेटे ने खुद को गोली मार ली. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी पड़ोसियों ने परिजनों और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस युवक को तत्काल अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घर पर अकेला था युवक.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
मामला कासगंज जनपद के पटियाली कोतवाली क्षेत्र के दरियावगंज रेलवे स्टेशन के निकट का है. जहां ग्रह कलेश के चलते 17 वर्षीय विशाल यादव ने अपने आप को उस वक्त गोली मार ली. जब वह घर पर अकेला था और परिजन खेत पर काम कर रहे थे. गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़ पड़े और तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

परिवार में मचा कोहराम
दरअसल, पटियाली थाना क्षेत्र के मझोला के रहने वाले नक्षत्र पाल फौज में हैं और जम्मू में तैनात हैं. वर्तमान में वह परिवार सहित दरियावगंज रेलवे स्टेशन के निकट रहते हैं. घटना देर शाम की है जब विकास घर में अकेला था. किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मचा है.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी पटियाली गवेन्द्रपाल गौतम मौके पर पहुंच गए क्षेत्राधिकारी ने बताया घटना गृह क्लेश के चलते हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

कासगंजः गृह क्लेश के चलते फौजी के बेटे ने खुद को गोली मार ली. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी पड़ोसियों ने परिजनों और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस युवक को तत्काल अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घर पर अकेला था युवक.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
मामला कासगंज जनपद के पटियाली कोतवाली क्षेत्र के दरियावगंज रेलवे स्टेशन के निकट का है. जहां ग्रह कलेश के चलते 17 वर्षीय विशाल यादव ने अपने आप को उस वक्त गोली मार ली. जब वह घर पर अकेला था और परिजन खेत पर काम कर रहे थे. गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़ पड़े और तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

परिवार में मचा कोहराम
दरअसल, पटियाली थाना क्षेत्र के मझोला के रहने वाले नक्षत्र पाल फौज में हैं और जम्मू में तैनात हैं. वर्तमान में वह परिवार सहित दरियावगंज रेलवे स्टेशन के निकट रहते हैं. घटना देर शाम की है जब विकास घर में अकेला था. किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मचा है.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी पटियाली गवेन्द्रपाल गौतम मौके पर पहुंच गए क्षेत्राधिकारी ने बताया घटना गृह क्लेश के चलते हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.