कासगंजः जनपद में एक बार फिर मोबाइल आटा चक्की के फटने से हादसा हो गया. जहां शनिवार को मक्का पीस रही ट्रैक्टर आटा चक्की के अचानक फटने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि वहीं ट्रैक्टर चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
घटना जनपद की सोरों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगरिया चौकी के दो पहिया रोड का है. नायब तहसीलदार गरिमा सिंह ने बताया कि शनिवार को गांव-गांव जाकर गेहूं,मक्का, बाजरा पीसने वाली मोबाइल ट्रेक्टर आटा चक्की के अचानक फटने से एक बड़ा हादसा हो गया. आटा चक्की का पत्थर फटने से निकट खड़ी दो महिलाएं और ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, ट्रैक्टर चालक और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें तत्काल कासगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने इलाज के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
नायब तहसीलदार बताया कि ग्राम नगरिया चौकी के रहने वाले कुंअरपाल की पत्नी जय देवी ट्रैक्टर में टोचिंग कर गांव गांव घूम-घूम कर अनाज पीसने वाली मशीन से मक्का पिसवा रही थी. अचानक तेज आवाज के साथ चक्की का पत्थर टूट गया और पत्थर जयदेवी को लगा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, अपने मायके आई जय देवी की बेटी भी चक्की के निकट खड़ी थी. जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जबकि ट्रैक्टर चालक सद्दाम भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, गंभीर रूप से घायलों को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Bareilly crime news: 100 रुपये के लिए दोस्त की हत्या कर शव फेंका, खुलासे के 6 दिन बाद कब्र को शव से निकाला