ETV Bharat / state

ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान के बेटे ने की मारपीट, डीएम ने दिए जांच के आदेश - कासगंज

यूपी के कासगंज जिले के सोरों कोतवाली क्षेत्र में ग्रामीणों ने प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. बीडीओ से मामले की शिकायत करने पर ग्राम प्रधान के बेटे ने ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की. वहीं डीएम ने इस पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं.

कासंगज में ग्रामीणों ने डीएम से की प्रधान की शिकायत.
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 6:49 AM IST

कासगंज: जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव हिमायूंपुर के सैकड़ों ग्रामीण शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां उन्होंने जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह को ग्राम प्रधान के खिलाफ एक शिकायती पत्र दिया, जिसमें ग्राम वासियों ने बीडीओ की बैठक में शौचालय और प्रधानमंत्री आवास की शिकायत करने पर प्रधान पुत्र पर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया.

ग्रामीणों ने डीएम से प्रधान के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की. वहीं डीएम ने ग्रामीणों को मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.

डीएम से ग्रामीणों ने की प्रधान की शिकायत.
ग्रामीणों के साथ प्रधान की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे हिमायूंपुर के विवेक वशिष्ठ ने बताया कि स्वच्छता अभियान को लेकर गांव में एक बैठक चल रही थी. गांव में सभी लोगों को शौचालय नहीं मिला है. जिनका भी शौचालय बनाया गया है, वह ठेकेदार से बनवाए गए हैं, जिनमें कोई भी व्यवस्था नहीं है,. इस कारण लोग शौच के लिए उसमें नहीं जाते.

ये भी पढ़ें: कासगंजः फर्जी रसीद काटने पर खाद्य अधिकारी निलंबित

विवेक ने बताया कि इस संबंध में हमने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है. साथ ही यह मांग भी की है कि जिस भी व्यक्ति का नाम पात्रता सूची में है, उसके खाते में पैसा भेजा जाए, जिससे सही तरीके से शौचालय बनवाया जा सके.

गांव में बीडीओ द्वारा की गई बैठक में ग्रामीणों ने ठेकेदार द्वारा शौचालय बनवाने की शिकायत की. इसी बात पर ग्राम प्रधान के पुत्र ने ग्रामीणों के साथ ही एक महिला से भी मारपीट की.

-विवेक वशिष्ठ, शिकायतकर्ता

शिकायतकर्ता में से एक महिला रूबी देवी ने ग्राम प्रधान के पुत्र अनिल पर अपने साथ मारपीट करने का आरोप लगाया.

गांव में हुई बैठक में बीडीओ से शौचालय न मिलने और अपना नाम सूची में शामिल करने के लिए कहने पर प्रधान के छोटे बेटे अनिल ने मेरे साथ मारपीट की.

-रूबी देवी, शिकायतकर्ता

ये भी पढ़ें: कासगंज: डीएम ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, बच्चों को पढ़ाया

प्रधान की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों के प्रकरण में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि कासगंज जनपद के सोरों विकासखंड के हिमायूंपुर गांव से बड़ी संख्या में लोग शिकायत लेकर आए थे. उस गांव में पहले से ही गंदगी थी. वहां सफाई के लिए बीडीओ को भी कहा है.

डीएम ने बताया कि उन्होंने ग्रामीणों से भी सामूहिक रूप से अभियान चलाकर श्रमदान कर साफ सफाई करने का आग्रह किया है.

प्रधान पर लगे आरोपों की जांच कराई जाएगी. एक साल बाद चुनाव होने के चलते हर दिन 2 से 3 प्रतिनिधिमंडल ऐसी शिकायत लेकर आते हैं. इस एंगल को देखते हुए भी जो सही होगा, कार्रवाई की जाएगी.

-चंद्रप्रकाश सिंह, जिलाधिकारी

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में लोगों से घूस मांगने के आरोप पर डीएम ने कहा कि घूस लेना और देना दोनों ही जुर्म हैं. इसकी जानकारी हमें दें, उसे विजिलेंस से पकड़वाया जाएगा. योगी सरकार की और जनपद में भी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है. किसका मकान स्वीकृत हुआ है और किसका नहीं. इसकी जानकारी नेट पर उपलब्ध है. वहां से सूची देखी जा सकती है.

कासगंज: जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव हिमायूंपुर के सैकड़ों ग्रामीण शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां उन्होंने जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह को ग्राम प्रधान के खिलाफ एक शिकायती पत्र दिया, जिसमें ग्राम वासियों ने बीडीओ की बैठक में शौचालय और प्रधानमंत्री आवास की शिकायत करने पर प्रधान पुत्र पर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया.

ग्रामीणों ने डीएम से प्रधान के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की. वहीं डीएम ने ग्रामीणों को मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.

डीएम से ग्रामीणों ने की प्रधान की शिकायत.
ग्रामीणों के साथ प्रधान की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे हिमायूंपुर के विवेक वशिष्ठ ने बताया कि स्वच्छता अभियान को लेकर गांव में एक बैठक चल रही थी. गांव में सभी लोगों को शौचालय नहीं मिला है. जिनका भी शौचालय बनाया गया है, वह ठेकेदार से बनवाए गए हैं, जिनमें कोई भी व्यवस्था नहीं है,. इस कारण लोग शौच के लिए उसमें नहीं जाते.

ये भी पढ़ें: कासगंजः फर्जी रसीद काटने पर खाद्य अधिकारी निलंबित

विवेक ने बताया कि इस संबंध में हमने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है. साथ ही यह मांग भी की है कि जिस भी व्यक्ति का नाम पात्रता सूची में है, उसके खाते में पैसा भेजा जाए, जिससे सही तरीके से शौचालय बनवाया जा सके.

गांव में बीडीओ द्वारा की गई बैठक में ग्रामीणों ने ठेकेदार द्वारा शौचालय बनवाने की शिकायत की. इसी बात पर ग्राम प्रधान के पुत्र ने ग्रामीणों के साथ ही एक महिला से भी मारपीट की.

-विवेक वशिष्ठ, शिकायतकर्ता

शिकायतकर्ता में से एक महिला रूबी देवी ने ग्राम प्रधान के पुत्र अनिल पर अपने साथ मारपीट करने का आरोप लगाया.

गांव में हुई बैठक में बीडीओ से शौचालय न मिलने और अपना नाम सूची में शामिल करने के लिए कहने पर प्रधान के छोटे बेटे अनिल ने मेरे साथ मारपीट की.

-रूबी देवी, शिकायतकर्ता

ये भी पढ़ें: कासगंज: डीएम ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, बच्चों को पढ़ाया

प्रधान की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों के प्रकरण में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि कासगंज जनपद के सोरों विकासखंड के हिमायूंपुर गांव से बड़ी संख्या में लोग शिकायत लेकर आए थे. उस गांव में पहले से ही गंदगी थी. वहां सफाई के लिए बीडीओ को भी कहा है.

डीएम ने बताया कि उन्होंने ग्रामीणों से भी सामूहिक रूप से अभियान चलाकर श्रमदान कर साफ सफाई करने का आग्रह किया है.

प्रधान पर लगे आरोपों की जांच कराई जाएगी. एक साल बाद चुनाव होने के चलते हर दिन 2 से 3 प्रतिनिधिमंडल ऐसी शिकायत लेकर आते हैं. इस एंगल को देखते हुए भी जो सही होगा, कार्रवाई की जाएगी.

-चंद्रप्रकाश सिंह, जिलाधिकारी

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में लोगों से घूस मांगने के आरोप पर डीएम ने कहा कि घूस लेना और देना दोनों ही जुर्म हैं. इसकी जानकारी हमें दें, उसे विजिलेंस से पकड़वाया जाएगा. योगी सरकार की और जनपद में भी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है. किसका मकान स्वीकृत हुआ है और किसका नहीं. इसकी जानकारी नेट पर उपलब्ध है. वहां से सूची देखी जा सकती है.

Intro:Place - Kasganj Date - 6 September 2019 Reporter - Dharmendra Singh Mo no - 8448949265 कासगंज जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव हिमायूपुर के सैकड़ों ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने जिला अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह को ग्राम प्रधान के खिलाफ एक शिकायती पत्र दिया। जिसमें ग्राम वासियों ने बीडीओ की बैठक में शौचालय और प्रधानमंत्री आवास की शिकायत करने पर प्रधान पुत्र पर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है। डीएम से प्रधान के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस मामले मे डीएम ने ग्रामीणों को जांच कराकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।


Body:ग्रामीणों के साथ प्रधान की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे हुमायूंपुर के विवेक वशिष्ठ ने बताया कि स्वच्छता अभियान को लेकर गांव में एक बैठक चल रही थी। गांव में सभी लोगों को शौचालय नहीं मिला है। जिनका भी शौचालय बनाया गया है वह ठेकेदार से बनवा कर दिए गए हैं। जिनमें कोई भी व्यवस्था नहीं होने की वजह से लोग शौच के लिए नहीं जाते। इस संबंध में हमने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। जिस भी व्यक्ति का नाम पात्रता सूची में है। उनके खाते में पैसा भेजा जाए जिससे सही तरीके से शौचालय बनवा सकें। उनका कहना था कि आज गांव में बीडीओ द्वारा की गई बैठक में ग्रामीणों ने ठेकेदार द्वारा शौचालय बनवाने की शिकायत की। इसी बात पर ग्राम प्रधान के पुत्र ने ग्रामीणों के साथ ही एक महिला से भी मारपीट की। शिकायतकर्ता में से एक महिला रूबी देवी ने ग्राम प्रधान पुत्र पर अनिल पर अपने साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया। उसका कहना था कि गांव में हुई बैठक में बीडीओ से शौचालय न मिलने और अपना नाम सूची में शामिल करने की कहने पर प्रधान के छोटे बेटे अनिल ने उसके साथ मारपीट की। प्रधान की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों के प्रकरण में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि कासगंज जनपद के सोरों विकासखंड के हुमायूंपुर गांव से बड़ी संख्या में लोग शिकायत लेकर आए थे उस गांव में पहले से ही गंदगी थी वहां सफाई के लिए बीडीओ को भी कहा है। डीएम ने बताया कि उन्होंने ग्रामीणों से भी सामूहिक रूप से अभियान चलाकर श्रमदान कर साफ सफाई करने का आग्रह किया है । प्रधान की शिकायत के बारे में जिलाधिकारी ने कहा कि आरोपों की जांच कराई जाएगी। एक साल बाद चुनाव होने के चलते हर दिन 2 से 3 प्रतिनिधिमंडल ऐसी शिकायत लेकर आते हैं। इस एंगल को देखते हुए भी जो सही होगा कार्रवाई की जाएगी। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में लोगों से घूस मांगने के आरोप पर डीएम ने कहा कि घूस लेना और देना दोनों ही जुर्म हैं। इसकी जानकारी हमें दें उसे विजिलेंस से पकड़वाया जाएगा। योगी सरकार और जनपद में भी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति है। किस का मकान स्वीकृत हुआ है या नहीं इसकी जानकारी नेट पर उपलब्ध है। वहां से सूची देखी जा सकती है। बाइट - विवेक वशिष्ठ, शिकायतकर्ता ग्रामीण (हुमायूँपुर) बाइट - रूबी देवी, ग्रामीण महिला बाइट - चंद्र प्रकाश सिंह, जिलाधिकारी कासगंज


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.