कासगंज : जिले में एक दर्जन महिलाओं ने मिलकर विधवा महिला और उसकी बेटी सहित चार अन्य महिलाओं को लाठी-डंडों से जमकर पीटा. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पिटाई के बाद से दोनों मां-बेटी बुरी तरह से घायल हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मामला ढोलना कोतवाली क्षेत्र के महेशपुर जखेरा का बताया जा रहा है. यहां एक खाली पड़े प्लॉट में बिटोरे रखने को लेकर दो पक्षों की महिलाओं में वाद-विवाद हो गया, जिसके चलते एक पक्ष की एक दर्जन महिलाएं हाथों में लाठी-डंडे लेकर पहुंच गईं और विधवा महिला व उसकी बेटी को बेरहमी से पीटा.
तमाशबीन बने रहे लोग
मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने पूरे घटनाक्रम को देखते रहे, लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव करना जरूरी नहीं समझा. मौके पर मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.