कासगंज: करवा चौथ पर घर जा रहे बाइक सवार जीजा-साले को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई. कासगंज की ढोलना कोतवाली क्षेत्र के गांव खंगारपुर के पास अज्ञात वाहन ने जीजा-साले की बाइक को टक्कर मार दी. इस दौरान दोनों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार जीजा-साले गुड़गांव से बाइक से कासगंज करवा चौथ मनाने अपने घर जा रहे थे. घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
सहावर क्षेत्र के मुहम्मदपुर के रहने वाले सोनू पुत्र रोशन लाल और अमांपुर के रहने वाले अजीत मुकुट सिंह गुरुग्राम से बाइक से करवा चौथ मनाने बुधवार को अपने घर जा रह थे. इस दौरान थाना ढोलना क्षेत्र के ग्राम खंगार के निकट अज्ञात वाहन ने दोनों बाइक सवारों को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा ने तत्काल मृतकों की शिनाख्त करते हुए उनके परिजनों को सूचना दी.
जानकारी पर पता चला कि मृतक आपस में चचेरे जीजा-साले थे, जो गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में काम करते थे. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढे़ं- कासगंज में मालगाड़ी की सात बोगियां पलटीं, जांच में जुटे आलाधिकारी