कासगंजः शुक्रवार को कासगंज जिले में यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए स्कूलों में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया. एसपी सुशील कुमार घुले के निर्देश पर जिले के सभी थाना प्रभारियों के द्वारा विद्यालयों में जाकर यातायात नियमों की जानकारी दी गई. जिले के एसबीआर कॉलेज में यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान यातायात नियमों के साथ-साथ छात्राओं को डायल 1090 की भी जानकारी दी गई.
जिले में सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र के विद्यालयों में जाकर जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की बारीकियां बताई गईं. पटियाली के एसबीआर इंटर कॉलेज में जागरुकता कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों से बात करते हुए प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप गौतम ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को वाहन चलाते समय अपनी बाईं तरफ चलना चाहिए.
शैलेंद्र प्रताप गौतम ने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर सभी को ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लेना चाहिए. दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाना चाहिए. वाहन को मोड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग करना चाहिए. विद्यालय परिसर में कार्यक्रम के वक्त इंस्पेक्टर चैलेंज प्रताप गौतम ने छात्राओं को 1090 के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया यह महिला हेल्पलाइन नंबर है. मुसीबत के समय छात्राएं 1090 पर कॉल मदद ले सकती हैं. छात्राओं को जानकारी दी गई कि 1090 पर कॉल करने पर उनका नाम गुप्त रखा जाएगा.