ETV Bharat / state

कासगंज : तीर्थ नगरी सोरों की हरि की पौड़ी के कुंड से आ रही दुर्गंध - गोस्वामी तुलसीदास

कासगंज की तीर्थ नगरी सोरों की हरि की पौड़ी के कुंड में जलस्तर कम होने के कारण इन दिनों दुर्गंध आ रही है. इसके चलते हजारों मछलियों का जीवन संकट में है. वहीं शनिचरी अमावस्या में हजारों तीर्थ यात्री यहां आएंगे.

तीर्थ नगरी सोरों की हरि की पौड़ी के कुंड में भरे जल से आ रही दुर्गंध
author img

By

Published : May 2, 2019, 8:53 PM IST

कासगंज : गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्मस्थली कासगंज की तीर्थ नगरी सोरों की हरि की पौड़ी के कुंड में जलस्तर कम होने पर दुर्गंध आ रही है. इससे हजारों मछलियों का जीवन संकट में है. वहीं श्रृद्धालुओं को स्नान करने पर दुर्गंध के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

तीर्थ नगरी सोरों की हरि की पौड़ी के कुंड से आ रही दुर्गंध.

इस हरि की पौड़ी के कुंड का जल नहर से आता था जो अब नहीं आ रहा है. जल कम होने के कारण कुंड से दुर्गंध आ रही है. वहीं आगे शनिचरी अमावस्या आने वाली है ऐसे में यहां हजारों तीर्थ यात्रियों का आना होगा, जिसको लेकर समस्या है. प्रशासन इस पर कोई सुनवाई नहीं कर रहा है.

-पुरोहित

यहां का जल इस समय आचमन करने लायक भी नहीं है. गुरुवार को भी कई तीर्थ यात्री आये थे, लेकिन पानी की दुर्गंध के कारण उन्होंने स्नान भी नहीं किया. आगामी 11 मई को गंगा सप्तमी है उस दिन यहां लाखों स्नानार्थी आएंगे तो भला इतनी बदबू में कैसे कोई स्नान और पूजन करेगा.

-सतीश भारद्वाज, अध्यक्ष

कुंड का जलस्तर वास्तव में गिर गया है चूंकि जल की आपूर्ति सिंचाई विभाग गोरहा माइनर से होनी है. वहां कार्य होने के चलते पानी रोका गया है. जिससे कुंड का जलस्तर गिर गया है. सिंचाई विभाग के एक्सईएन को इस बाबत पत्र लिखा गया है जल्द ही जल आपूर्ति कराई जाएगी.

-संतराम सरोज, अधिशासी अधिकारी

कासगंज : गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्मस्थली कासगंज की तीर्थ नगरी सोरों की हरि की पौड़ी के कुंड में जलस्तर कम होने पर दुर्गंध आ रही है. इससे हजारों मछलियों का जीवन संकट में है. वहीं श्रृद्धालुओं को स्नान करने पर दुर्गंध के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

तीर्थ नगरी सोरों की हरि की पौड़ी के कुंड से आ रही दुर्गंध.

इस हरि की पौड़ी के कुंड का जल नहर से आता था जो अब नहीं आ रहा है. जल कम होने के कारण कुंड से दुर्गंध आ रही है. वहीं आगे शनिचरी अमावस्या आने वाली है ऐसे में यहां हजारों तीर्थ यात्रियों का आना होगा, जिसको लेकर समस्या है. प्रशासन इस पर कोई सुनवाई नहीं कर रहा है.

-पुरोहित

यहां का जल इस समय आचमन करने लायक भी नहीं है. गुरुवार को भी कई तीर्थ यात्री आये थे, लेकिन पानी की दुर्गंध के कारण उन्होंने स्नान भी नहीं किया. आगामी 11 मई को गंगा सप्तमी है उस दिन यहां लाखों स्नानार्थी आएंगे तो भला इतनी बदबू में कैसे कोई स्नान और पूजन करेगा.

-सतीश भारद्वाज, अध्यक्ष

कुंड का जलस्तर वास्तव में गिर गया है चूंकि जल की आपूर्ति सिंचाई विभाग गोरहा माइनर से होनी है. वहां कार्य होने के चलते पानी रोका गया है. जिससे कुंड का जलस्तर गिर गया है. सिंचाई विभाग के एक्सईएन को इस बाबत पत्र लिखा गया है जल्द ही जल आपूर्ति कराई जाएगी.

-संतराम सरोज, अधिशासी अधिकारी

Intro:Exclusive
स्लग- तीर्थ नगरी सोरों की हरी की पौड़ी के कुण्ड में भरे जल से आ रही दुर्गंध,सोमवती अमावस्या को पहुंचेंगे हज़ारों स्नानार्थी

एंकर- गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्म स्थली एवं भगवान वाराह की प्राकट्य एवं निर्वाण स्थली उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज की तीर्थ नगरी सोरों की हर की पौड़ी के कुंड में जलस्तर कम होने के कारण कुण्ड में भरे जल से इस समय अत्यंत दुर्गंध आ रही है। जिससे उस जल में रह रही हजारों मछलियों के जीवन पर संकट खड़ा हो गया है एवं तीर्थ यात्रियों को स्नान के समय पानी से आ रही दुर्गंध के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


Body:वीओ-1- तीर्थ नगरी सोरों के पुरोहित ने बताया कि इस हरिकी पौड़ी के कुण्ड ने जल नहर से आता था जो अब नहीं आ रहा है जिससे कुण्ड में जल का अभाव है जल कम होने के कारण कुण्ड से दुर्गन्ध आ रही है जिससे इस कुण्ड में रह रही हज़ारों मछलियां तड़प रही हैं।आगे शनिचरी अमावस्या आने वाली है ऐसे में यहां हज़ारों तीर्थ यात्रियों का आना होगा जिसको लेकर हम चिंतित हैं। प्रशासन सुन नहीं रहा है।

वीओ-2- सोरों गंगा भक्ति समिति के अध्यक्ष सतीश भारद्वाज ने बताया कि यहां का जल इस समय आचमन करने लायक भी नहीं है आज भी कई तीर्थ यात्री आये थे लेकिन बदबू के कारण उन्होंने स्नान भी नहीं किया।जब कि आगामी 11 मई को गंगा सप्तमी है उस दिन यहां लाखों स्नानार्थी यहां आएंगे तो भला इतनी बदबू में कैसे कोई स्नान और पूजन करेगा।हमारी भावनाओ के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इस समस्या से छुटकारा नहीं मिला तो हम सब बड़ा आंदोलन करेंगे।

वीओ-3-वहीं इस पूरे मामले पर अधिशासी अधिकारी संतराम सरोज का कहना है कि कुण्ड का जलस्तर वास्तव में गिर गया है चूंकि जल की आपूर्ति सिचाई विभाग गोरहा माइनर से होनी है जानकारी मिली है कि वहां कार्य होने के चलते पानी रोका गया है।जिसके चलते कुण्ड का जलस्तर गिर गया है।सिंचाई विभाग के एक्सईएन को इस बाबत पत्र लिखा गया है जल्द ही जल आपूर्ति कराई जाएगी।


बाइट-1पुरोहित
बाइट-2- सतीश भारद्वाज (अध्यक्ष-गंगा भक्ति समिति सोरों)
बाइट-3- संतराम सरोज (अधिशासी अधिकारी-सोरों नगर पालिका)
पीटीसी


Conclusion:प्रशांत शर्मा
रिपोर्टर कासगंज
09760810106
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.