कासगंजः जिले में चोरों के हौसले किस कदर बुलंद हैं. इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि चोरों ने एक पखवाड़े के अंदर दो बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दे डाला. अभी विगत दिनों एक व्यापारी के घर में हुई चोरी का पुलिस खुलासा कर भी नहीं पाई थी कि आज एक बार फिर चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए बाइक के शोरूम में लाखों की चोरी को अंजाम दे डाला. वहीं चोर तीन नई मोटरसाइकिल, लैपटॉप सहित 5 लाख रुपये का कीमती सामान लेकर फरार हो गए. वहीं इस पूरे मामले में व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने चोरों की सूचना देने वाले को 21000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की.
मामला कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास का है. जहां पदम अग्रवाल का बाइक का शोरूम है. जिसमें आज चोरों ने दुकान के पीछे जाली तोड़कर प्रवेश किया और तीन नई मोटरसाइकिल, लैपटॉप, एलसीडी सहित 5 लाख रुपये का सामान चुरा कर फरार हो गए. वहीं चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ फोड़ डाला. जैसे ही पुलिस को व्यापारी के शोरूम में चोरी की घटना की जानकारी मिली पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में शोरूम पर आला अधिकारी पहुंचे. वहीं शोरूम संचालक पदम अग्रवाल ने एक पखवाड़े में दो चोरी की वारदातों से पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि घटना पुलिस की कानून व्यवस्था की पोल खोलने वाली है. चोरी की ये घटनाएं और पुलिस महकमे के लिए शर्म की बात हैं.
उधर सदर कोतवाली क्षेत्र में व्यापारियों के यहां चोरी की घटनाओं को लेकर व्यापारी वर्ग काफी आहत है. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने बताया लगातार व्यापारियों के यहां चोरियां हो रही हैं, लेकिन अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. इस संबंध में प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक से मिलकर खुलासे की मांग करेगा. साथ ही व्यापार मण्डल ने चोरों का नाम पता बताने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा और उसे 21 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा.