ETV Bharat / state

शिव मंदिर से 51 किलो का घंटा और दानपात्र से नकदी चोरी

author img

By

Published : Dec 20, 2020, 9:17 PM IST

कासगंज के अमांपुर के गांव सुजरई में चोरों ने एक मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने चोरी करने के लिए मंदिर के पास रह रही डॉगी की भी हत्या कर दी.

चोरों ने मंदिर में की चोरी
चोरों ने मंदिर में की चोरी

कासगंज: शिव मंदिर में शनिवार रात चोरों ने 51 किलो का घंटा और दानपात्र तोड़कर नगदी सहित कई सारे कीमती सामान पार कर दिए. मंदिर में हुई चोरी से स्थानीय लोगों में गुस्सा है. वहीं, मंदिर के पास रहने वाली डॉगी भी मृत अवस्था में पड़ी हुई थी.

अमापुर के गांव सुजरई की घटना

यह पूरी घटना जिले के अमांपुर थाना क्षेत्र के गांव सुजरई की है. यहां स्थित शिव मंदिर में शनिवार देर रात को चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. चोर मंदिर में लगे 51 किलो का पीतल का घंटा, पानी की मोटर और दानपात्र का ताला तोड़कर नकदी समेत कई कीमती सामान चुराकर ले गए.

पुजारी को सुबह हुई घटना की जानकारी

सुबह पुजारी लटूरी सिंह मंदिर खोलने पहुंचे तो मंदिर के ताले टूटे देखे. वे मंदिर का घंटा गायब देखकर भौचक्के रह गए. पुजारी ने बताया कि चोर यहां से नकदी समेत 51 किलो का घंटा और पानी की मोटर चुराकर ले गए.


पुजारी ने दी चोरों के खिलाफ तहरीर

पुजारी लटूरी सिंह ने नाम दर्ज चोर वसीम के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. पुजारी ने कहा कि वसीम अलीगढ़ का रहने वाला है और वर्तमान में अमांपुर में रह रहा है. वह संदिग्ध परिस्थितियों में इधर-उधर घूमता रहता है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. मंदिर में चोरी की वारदात से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों ने पुलिस से इस चोरी के जल्द खुलासे की मांग की है.

कासगंज: शिव मंदिर में शनिवार रात चोरों ने 51 किलो का घंटा और दानपात्र तोड़कर नगदी सहित कई सारे कीमती सामान पार कर दिए. मंदिर में हुई चोरी से स्थानीय लोगों में गुस्सा है. वहीं, मंदिर के पास रहने वाली डॉगी भी मृत अवस्था में पड़ी हुई थी.

अमापुर के गांव सुजरई की घटना

यह पूरी घटना जिले के अमांपुर थाना क्षेत्र के गांव सुजरई की है. यहां स्थित शिव मंदिर में शनिवार देर रात को चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. चोर मंदिर में लगे 51 किलो का पीतल का घंटा, पानी की मोटर और दानपात्र का ताला तोड़कर नकदी समेत कई कीमती सामान चुराकर ले गए.

पुजारी को सुबह हुई घटना की जानकारी

सुबह पुजारी लटूरी सिंह मंदिर खोलने पहुंचे तो मंदिर के ताले टूटे देखे. वे मंदिर का घंटा गायब देखकर भौचक्के रह गए. पुजारी ने बताया कि चोर यहां से नकदी समेत 51 किलो का घंटा और पानी की मोटर चुराकर ले गए.


पुजारी ने दी चोरों के खिलाफ तहरीर

पुजारी लटूरी सिंह ने नाम दर्ज चोर वसीम के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. पुजारी ने कहा कि वसीम अलीगढ़ का रहने वाला है और वर्तमान में अमांपुर में रह रहा है. वह संदिग्ध परिस्थितियों में इधर-उधर घूमता रहता है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. मंदिर में चोरी की वारदात से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों ने पुलिस से इस चोरी के जल्द खुलासे की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.