ETV Bharat / state

कासगंज: ड्रेस न होने पर शिक्षक ने की पिटाई, छात्र ने उठाया यह कदम - ड्रेस न होने पर छात्र की पिटाई

कासगंज में एक छात्र की पिटाई शिक्षक ने इसलिए कर दी कि उसके पास ड्रेस नहीं थी. शिक्षक की पिटाई से आहत छात्र अपना घर छोड़कर फरार हो गया और करीब ढ़ाई महीने बाद पुलिस ने उसे हरियाणा के पानीपत से बरामद किया.

ETV BHARAT.
स न होने पर शिक्षक ने की छात्र की पिटाई.
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 7:01 PM IST

कासगंज: प्रशासन के द्वारा तमाम नियम, कायदे और कानून बनाने के बावजूद शिक्षक अपने व्यवहार में तब्दीली नहीं ला पा रहे हैं. जनपद कासगंज में भी शिक्षक की गैर संवेदनशीलता सामने आई है, जहां एक शिक्षक ने स्कूल ड्रेस नहीं होने पर छात्र की पिटाई कर दी.

जानकारी देते संवाददाता.

ड्रेस नहीं होने पर छात्र की पिटाई
ताजा मामला कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला मोहन का है, जहां एक छात्र की उसके अध्यापक ने ड्रेस न होने के चलते कई बार उसकी पिटाई की. छात्र ने बताया कि उसको शिक्षक प्रार्थना में लगी लाइन से निकाल कर अलग खड़ा कर देते थे. रोज की पिटाई से तंग आकर छात्र ने घर से भागने का मन बना लिया.

घर में की चोरी

छात्र ने अपने घर में रखे मक्के की चोरी की और बाजार में बेच दिया, जिससे उसे 65 रुपये मिले. उन रुपयों को लेकर वह रेलवे स्टेशन पहुंचा और ट्रेन द्वारा दिल्ली होते हुए पानीपत पहुंच गया, जहां एक होटल में उसने काम करना शुरू कर दिया. छात्र के पिता ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते मैं उसको ड्रेस नहीं दिलवा पाया. उसने कई बार बताया कि ड्रेस न पहनने के चलते स्कूल में मेरी पिटाई होती है.

ये भी पढ़ें:- रामपुर: नागरिकता कानून को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, मांगा गृहमंत्री से इस्तीफा

छात्र के पिता ने बताया कि 19 सितंबर को बेटा राजा का रामपुर किसी कार्य से गया, लेकिन वापस नहीं आया. वह राजा का रामपुर कस्बे से गायब हुआ था तो हमने थाना राजा का रामपुर जनपद एटा में गुमशुदगी दर्ज कराई. इसी बीच में एक बार उसका फोन आया, लेकिन उससे बात नहीं हो पाई. पुलिस ने उस नंबर को ट्रेस किया जो पानीपत हरियाणा का निकला. उसके बाद पुलिस के प्रयासों से लगभग ढाई महीने बाद छात्र को पुलिस ने बरामद किया.

कासगंज: प्रशासन के द्वारा तमाम नियम, कायदे और कानून बनाने के बावजूद शिक्षक अपने व्यवहार में तब्दीली नहीं ला पा रहे हैं. जनपद कासगंज में भी शिक्षक की गैर संवेदनशीलता सामने आई है, जहां एक शिक्षक ने स्कूल ड्रेस नहीं होने पर छात्र की पिटाई कर दी.

जानकारी देते संवाददाता.

ड्रेस नहीं होने पर छात्र की पिटाई
ताजा मामला कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला मोहन का है, जहां एक छात्र की उसके अध्यापक ने ड्रेस न होने के चलते कई बार उसकी पिटाई की. छात्र ने बताया कि उसको शिक्षक प्रार्थना में लगी लाइन से निकाल कर अलग खड़ा कर देते थे. रोज की पिटाई से तंग आकर छात्र ने घर से भागने का मन बना लिया.

घर में की चोरी

छात्र ने अपने घर में रखे मक्के की चोरी की और बाजार में बेच दिया, जिससे उसे 65 रुपये मिले. उन रुपयों को लेकर वह रेलवे स्टेशन पहुंचा और ट्रेन द्वारा दिल्ली होते हुए पानीपत पहुंच गया, जहां एक होटल में उसने काम करना शुरू कर दिया. छात्र के पिता ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते मैं उसको ड्रेस नहीं दिलवा पाया. उसने कई बार बताया कि ड्रेस न पहनने के चलते स्कूल में मेरी पिटाई होती है.

ये भी पढ़ें:- रामपुर: नागरिकता कानून को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, मांगा गृहमंत्री से इस्तीफा

छात्र के पिता ने बताया कि 19 सितंबर को बेटा राजा का रामपुर किसी कार्य से गया, लेकिन वापस नहीं आया. वह राजा का रामपुर कस्बे से गायब हुआ था तो हमने थाना राजा का रामपुर जनपद एटा में गुमशुदगी दर्ज कराई. इसी बीच में एक बार उसका फोन आया, लेकिन उससे बात नहीं हो पाई. पुलिस ने उस नंबर को ट्रेस किया जो पानीपत हरियाणा का निकला. उसके बाद पुलिस के प्रयासों से लगभग ढाई महीने बाद छात्र को पुलिस ने बरामद किया.

Intro:Exclusive
प्रशासन के द्वारा तमाम नियम कायदे और कानून बनाने के बावजूद शिक्षक अपने व्यवहार में तब्दीली नहीं ला पा रहे हैं जिसके चलते छात्रों के साथ उनका व्यवहार कभी-कभी गैर संवेदनशील हो जाता है । जिसके चलते छात्र मानसिक रूप से प्रताड़ित होते हैं और कभी कभी ख़तरनाक कदम भी उठा बैठते हैं।


Body:Exclusive

वीओ-1- ऐसा ही एक ताजा मामला कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला मोहन का है जहां सुशील कुमार पुत्र प्रेमपाल उम्र 12 वर्ष गांव के समीप ही एक निजी विद्यालय में पढ़ता है सुशील का कहना है कि उसके अध्यापक ने कई बार ड्रेस ना होने के चलते पिटाई लगाई इतना ही नहीं प्रार्थना में लगी लाइन में से निकाल कर अलग खड़ा कर दिया। रोज-रोज की पिटाई से तंग आकर छात्र सुशील ने एक दिन खतरनाक फैसला ले लिया। उसने अपने घर में रखी मक्का चोरी की और बाज़ार मे बेच दिया जिससे उसे ₹65 मिले उन रुपयों को लेकर वह रेलवे स्टेशन पहुंचा और ट्रेन द्वारा दिल्ली होते हुए पानीपत पहुंच गया जहां एक होटल में उसने काम करना शुरू कर दिया।

वीओ-2- वही सुशील के पिता प्रेमपाल ने बताया घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के चलते मैं उसको ड्रेस नहीं दिलवा पाया उसने कई बार बताया कि मुझे ड्रेस ना पहने के चलते स्कूल में पिटाई होती है। एक दिन उसने बताया कि ड्रेस ना पहने के चलते उसको प्रार्थना की लाइन से बाहर खड़ा कर दिया गया और पिटाई भी लगाई गयी। 19 सितंबर को वह राजा का रामपुर किसी कार्य से गया लेकिन वापस नहीं आया उसके बाद सब जगह तलाश करने पर भी जब पता नहीं लगा।चूंकि वह राजा का रामपुर कस्बे से गायब हुआ था तो हमने थाना राजा का रामपुर जनपद एटा में गुमशुदगी दर्ज कराई। बीच में एक बार उसका फोन आया लेकिन उससे बात नहीं हो पाई। पुलिस ने उस नंबर को ट्रेस किया जो पानीपत हरियाणा का निकला उसके बाद पुलिस के प्रयासों से लगभग ढाई महीने बाद सुशील को पुलिस ने बरामद किया। वापस आकर पूरी दास्तान सुशील ने परिजनों को बताई।


बाईट-1-सुशील -छात्र
बाईट-2-प्रेमपाल-छात्र का पिता
पीटीसी-प्रशांत शर्मा


Conclusion:इस घटना से सभी शिक्षकों को एवं विद्यालयों के प्रशासन को सबक लेना चाहिए और छात्रों के साथ विनम्रता से पेश आना चाहिए। ऐसी स्थिति में छात्रों के परिजनों से संपर्क करना चाहिए और उनके माता पिता बात को बताना चाहिए ना कि सार्वजनिक रूप से छात्र को दंडित करना चाहिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.