ETV Bharat / state

कासगंज: पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों के साथ की अपराध गोष्ठी

यूपी के कासगंज के नवागत पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को एक अपराध गोष्ठी की. इस दौरान जिले के समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे. इस दौरान एसपी ने जिले के पुलिस अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

etv bharat
एसपी ने की बैठक
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 7:35 PM IST

कासगंज: नवागत पुलिस अधीक्षक कासगंज ने जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी की. इस गोष्ठी में सभी थाना प्रभारियों को अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने तथा जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिए गए.

गोष्ठी के दौरान सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि थाने पर जो भी व्यक्ति आता है, उसके साथ पुलिसकर्मी शालीनता से व्यवहार करें. उसकी जो भी समस्या है, उसका वरीयता के आधार पर निस्तारण किया जाए. कोई भी पुलिसकर्मी किसी व्यक्ति साथ दुर्व्यवहार नहीं करे. यदि किसी थाना क्षेत्र में कोई भी घटना होती है, तो थाना प्रभारी तत्काल मौके पर जाएं और उचित कार्रवाई करें.

पुलिस अधीक्षक ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी थाना प्रभारी अपनी-अपनी गाड़ियों में दंगा निरोधी उपकरण आवश्यक रूप से रखेंगे. थाना प्रभारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के भोजन और आवास की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखेंगे. यदि किसी भी कर्मचारी को कोई समस्या है, जिसका निराकरण थाना स्तर से अथवा उच्चाधिकारियों के स्तर से कराया जाना संभव है, तो तत्काल उसका निराकरण कराएंगे.

इसके साथ ही सभी पुलिसकर्मी साफ-सुथरी एवं मानक के अनुसार वर्दी धारण करेंगे, जिससे जनसामान्य में पुलिस की अच्छी छवि हो. इसके साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी पुलिसकर्मी मास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से करेंगे. साथ ही समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करते रहें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

उक्त गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सहित क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी पटियाली, एवं क्षेत्राधिकारी सहावर तथा समस्त थानों के थाना प्रभारी, आरआई पुलिस लाइन व कार्यालय/शाखाओं के शाखा प्रभारी आदि उपस्थित रहे.

कासगंज: नवागत पुलिस अधीक्षक कासगंज ने जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी की. इस गोष्ठी में सभी थाना प्रभारियों को अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने तथा जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिए गए.

गोष्ठी के दौरान सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि थाने पर जो भी व्यक्ति आता है, उसके साथ पुलिसकर्मी शालीनता से व्यवहार करें. उसकी जो भी समस्या है, उसका वरीयता के आधार पर निस्तारण किया जाए. कोई भी पुलिसकर्मी किसी व्यक्ति साथ दुर्व्यवहार नहीं करे. यदि किसी थाना क्षेत्र में कोई भी घटना होती है, तो थाना प्रभारी तत्काल मौके पर जाएं और उचित कार्रवाई करें.

पुलिस अधीक्षक ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी थाना प्रभारी अपनी-अपनी गाड़ियों में दंगा निरोधी उपकरण आवश्यक रूप से रखेंगे. थाना प्रभारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के भोजन और आवास की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखेंगे. यदि किसी भी कर्मचारी को कोई समस्या है, जिसका निराकरण थाना स्तर से अथवा उच्चाधिकारियों के स्तर से कराया जाना संभव है, तो तत्काल उसका निराकरण कराएंगे.

इसके साथ ही सभी पुलिसकर्मी साफ-सुथरी एवं मानक के अनुसार वर्दी धारण करेंगे, जिससे जनसामान्य में पुलिस की अच्छी छवि हो. इसके साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी पुलिसकर्मी मास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से करेंगे. साथ ही समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करते रहें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

उक्त गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सहित क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी पटियाली, एवं क्षेत्राधिकारी सहावर तथा समस्त थानों के थाना प्रभारी, आरआई पुलिस लाइन व कार्यालय/शाखाओं के शाखा प्रभारी आदि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.