लखनऊः लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से शहर में चलाई जा रही पहली इलेक्ट्रिक एसी डबलडेकर सिटी बस यात्रियों की पसंद बन रही है. पिछले एक सप्ताह में 1256 यात्रियों ने इस बस से यात्रा की. इसे लेकर अफसर गदगद हैं. हालांकि यात्रियों की संख्या और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए अधिकारी प्रयासरत हैं. मंथली सीजनल टिकट (एमएसटी) बनना भी शुरू हो गई है.
नौ नवंबर से शुरू हुआ था संचालन: बीते नौ नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की पहली एसी इलेक्ट्रिक डबलडेकर सिटी बस का शुभारम्भ किया था. ये बस कमता बस स्टेशन से एयरपोर्ट वाया शहीदपथ चलाई जा रही है. एक सप्ताह के अंदर बस से 1256 यात्रियों ने सफर किया है. इसमें महिलाओं की खासी संख्या रही है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार महिलाओं को मुफ्त यात्रा भी कराई जा रही है. हेरिटेज जोन का सफर करवाया जा रहा है. इससे डबलडेकर बस के प्रति यात्रियों का लगाव बढ़ने की उम्मीद है.
अफसर क्या बोलेः लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि डबलडेकर सिटी बस को कमता से एयरपोर्ट के बीच चलाया जा रहा है. यह बस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. न्यूनतम किराया 12 और अधिकतम 45 रुपये रखा गया है. इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस में यात्रियों की कुल क्षमता 65 सीटों की है. एक बार में इस बस ने इतने यात्री आराम से सफर कर सकते हैं.
मुंबई जैसी लखनऊ वालों को भायी डबल डेकर बस, एक हफ्ते में इतने यात्रियों ने किया सफर - LUCKNOW NEWS
Lucknow Electric Bus: लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से शहर में चलाई जा रही बस का संचालन सफल. मंथली टिकट बननी शुरू.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 18, 2024, 7:46 AM IST
|Updated : Nov 18, 2024, 2:21 PM IST
लखनऊः लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से शहर में चलाई जा रही पहली इलेक्ट्रिक एसी डबलडेकर सिटी बस यात्रियों की पसंद बन रही है. पिछले एक सप्ताह में 1256 यात्रियों ने इस बस से यात्रा की. इसे लेकर अफसर गदगद हैं. हालांकि यात्रियों की संख्या और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए अधिकारी प्रयासरत हैं. मंथली सीजनल टिकट (एमएसटी) बनना भी शुरू हो गई है.
नौ नवंबर से शुरू हुआ था संचालन: बीते नौ नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की पहली एसी इलेक्ट्रिक डबलडेकर सिटी बस का शुभारम्भ किया था. ये बस कमता बस स्टेशन से एयरपोर्ट वाया शहीदपथ चलाई जा रही है. एक सप्ताह के अंदर बस से 1256 यात्रियों ने सफर किया है. इसमें महिलाओं की खासी संख्या रही है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार महिलाओं को मुफ्त यात्रा भी कराई जा रही है. हेरिटेज जोन का सफर करवाया जा रहा है. इससे डबलडेकर बस के प्रति यात्रियों का लगाव बढ़ने की उम्मीद है.
अफसर क्या बोलेः लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि डबलडेकर सिटी बस को कमता से एयरपोर्ट के बीच चलाया जा रहा है. यह बस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. न्यूनतम किराया 12 और अधिकतम 45 रुपये रखा गया है. इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस में यात्रियों की कुल क्षमता 65 सीटों की है. एक बार में इस बस ने इतने यात्री आराम से सफर कर सकते हैं.