लखनऊ : मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में अवैध संबंध का विरोध करने पर ग्रामीण की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. ग्रामीण की पत्नी का किसी से अफेयर चल रहा है. इसे लेकर शनिवार की रात में दोनों में बहस हो रही थी. इस बीच पहुंचे प्रेमी ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 2 टीमें गठित की गईं हैं.
मोहनलालगंज इलाके के एक गांव में रमेश कुमार (55) अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ रहता था. उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है. इसे लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था. शनिवार की रात को भी पति-पत्नी में इसे लेकर बहस हो रही थी. इस दौरान उसके घर के सामने रहने वाला सोनू लोहे की रॉड लेकर पहुंच गया.
उसने रमेश कुमार पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. सिर पर वार से ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया. चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. वे घायल को लेकर अस्पताल जा रहे थे. इस दौरान उनकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही मोहनलालगंज इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली.
घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के दो टीमों का गठन किया है. एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपी मृतक के गांव का ही रहने वाला है. बेटे ने बताया है कि घर के सामने रहने वाले सोनू ने लोहे की रॉड से हमला कर उसके पिता को मार डाला.
यह भी पढ़ें : घर में घुसकर जीजा ने की साली की हत्या, प्रेम प्रसंग की आशंका