कासगंज: बरेली जिले के नवाबगंज से मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने के लिए जा रही पदयात्रा बुधवार को चौथे दिन जनपद से गुजरी. बरेली से श्री बालाजी महाराज जनकल्याण सेवा समिति के 100 से अधिक सदस्य मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने के लिए पदयात्रा कर रहे हैं.
पदयात्रा कर रहे लोग नौ दिन की यात्रा के बाद 20 जनवरी को राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर पहुंचेंगे. लोगों ने जनपद पहुंची पदयात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. यह यात्रा हर वर्ष जनवरी महीने में होती है.
चौथे दिन पदयात्रा पहुंची कासगंज
- मेंहदीपुर बालाजी की यात्रा हर साल बरेली से श्री बालाजी महाराज जन कल्याण सेवा समिति के सौजन्य से निकाली जाती है.
- यह यात्रा हर वर्ष जनवरी महीने में बरेली के नवाबगंज से राजस्थान के मेंहदीपुर बालाजी जाती है.
- इस यात्रा में 100 से ज्यादा लोग शामिल हैं.
- यात्रा चौथे दिन कासगंज पहुंची, जो नौ दिन चलने के बाद 20 तारीख को मेंहदीपुर बालाजी पहुंचेगी.