कासगंजः अमांपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक आत्महत्या करने जा रहा था. अमांपुर थाने के एसएचओ ने अपनी बुद्धि कौशल और तत्परता से युवक की जान बचा ली. अब युवक के परिजन एसएचओ को धन्यवाद देते नहीं थक रहे हैं. वहीं, एसएचओ की कार्यशैली की जनपद भर में सराहना हो रही है.
पूरा मामला अमांपुर थाना क्षेत्र के सेवका गांव का है. अमांपुर थाने के एसएचओ मुकेश कश्यप ने बताया कि सेवका गांव के रहने वाले युवक सत्येंद्र का किसी बात को लेकर अपने परिवार में झगड़ा हो गया था. इसके बाद सत्येंद्र आत्महत्या करने की कहकर चला गया. सत्येंद्र के पास मोबाइल भी था, जो उसने बंद कर लिया. परिजनों के मोबाइल मिलाने पर जब फोन नहीं मिला तो युवक के चाचा वीरेंद्र यादव ने अमांपुर एसएचओ मुकेश कश्यप को दी. तत्काल थानाध्यक्ष ने मोबाइल को सर्विलांस पर लगवाया और युवक की तलाश में स्वयं भी पुलिस बल के साथ निकल पड़े.
बुधवार शाम एसएचओ मुकेश कुमार को सर्विलांस टीम से जानकारी मिली कि युवक का मोबाइल थोड़ी देर के लिए दोबारा ऑन हुआ है तो उसके आधार पर युवक लोकेशन ट्रेस की गई. युवक की लोकेशन गांव विकोरा के जंगल में मिली, जिसके आधार पर एसएचओ मुकेश कश्यप ने गांव विकोरा के जंगल मे काम्बिंग की तो एक पेड़ पर एक युवक मिला. तत्काल एसएचओ मुकेश कश्यप ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर युवक अपनी सरकारी गाड़ी से अस्पताल ले गए, जिसके बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत में पहुंचे युवक को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा और थोड़ी ही देर में युवक को बचा लिया गया.
युवक अब पूरी तरह स्वस्थ है. पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल पूरे क्षेत्र में एसएचओ मुकेश कश्यप की सूझबूझ और तत्परता के चलते एक युवक की जान बचाने की लोग जमा कर प्रशंसा कर रहे हैं.
पढ़ेंः थानाध्यक्ष बने मजदूरों के मसीहा, इस तरह से पेश की मिसाल