कासगंज : प्रदेश में अब खनन माफिआयों से आम आदमी तो दूर की बात अब ख़ाकी भी सुरक्षित नहीं रही. ताज़ा मामला कासगंज जिले के पटियाली कोतवाली का है जहां बालू से लदे ट्रैक्टर ने दारोगा की गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी. जब दारोगा ने विरोध किया तो ट्रैक्टर चालक ने साथियों के साथ लाठी डंडों से दारोगा पर हमला बोल दिया. बमुश्किल खेतों में छिप कर दारोगा ने अपनी जान बचाई.
दरअसल कासगंज की पटियाली कोतवाली में तैनात दारोगा शिवकुमार ने बताया कि उन्हे मुखबिर से सूचना मिली कि काफी समय से फरार एक आरोपी पास के एक गांव में छिपा हुआ है. सूचना पाकर शिवकुमार दबिश के लिए निकल पड़े.
उनका कहना है कि वापस आते समय बालू से लदे ट्रैक्टर ने पीछे से उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी. जब हमने ट्रैक्टर को पकड़ा तो चालक ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया. लाठी डंडे लेकर आये साथियों ने दारोगा पर हमला बोल दिया और जैसे तैसे दारोगा ने खेतों में छिप कर अपनी जान बचाई और फोन से कोतवाली में सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने घेराबंदी कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है.