कासगंजः जनपद में मंगलवार को 176 दिनों बाद सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. कासगंज सदर तहसील में जिलाधिकारी-एसपी तो वहीं सहावर और पटियाली में क्रमशः एसडीएम एवं एडीएम व एएसपी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ. वहीं 7 अधिकारी तहसील दिवस के दौरान अनुपस्थित रहे, जिनसे एडीएम ने स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही तहसील दिवस में शिकायतकर्ताओं की कोविड-19 जांच में कुल 8 शिकायतकर्ता कोरोना पॉजिटिव मिले.
सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह एवं नवागत एसपी मनोज कुमार सोनकर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. वहीं सहावर में उप जिलाधिकारी मौजूद रहे. पटियाली तहसील समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव एवं एएसपी आदित्य प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. तहसील दिवस शुरू होने से पूर्व शिकायत कर्ताओं की कोविड-19 की जांच की गई.
कासगंज में जांच के दौरान 2, सहावर में 4, पटियाली तहसील में 2 कोरोना पॉजिटिव सहित कुल 8 पॉजिटिव पाए गए. वहीं पटियाली तहसील दिवस में कुल 21 प्रार्थना पत्र आए. वहीं आज तहसील दिवस पर कोविड-19 हेल्प डेस्क बनाई गई थी. जिस पर कुल 178 लोगों की कोरोना जांच की गई. पॉजिटिव पाए गए लोगों को तत्काल आइसोलेट कर दिया गया. आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में 7 अधिकारी अनुपस्थित रहे. जिसके चलते अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जवाब आने पर गुण दोष के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.