कासगंज: जिले में विगत एक सप्ताह से एक ही परिवार के तीन घरों में रखे हुए सामान में अज्ञात कारणों से आग लग रही है. 7 दिनों में लगभग 300 बार आग लग चुकी है. अभी घर के सामान में आग लगने का मामला थमा भी नहीं था कि इसी परिवार की लगभग 8 बीघा गेहूं की तैयार खड़ी फसल में भी अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग बुझाने के लिए खेत में पहुंची फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंचने से पहले खराब हो गई.
सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम रायपुर में विगत 7 दिनों से एक ही परिवार के तीन घरों में रखे समान में 300 से भी ज्यादा बार आग लग चुकी है. इसके बाद प्रशासन ने फायर बिग्रेड को गांव में ही खड़ा करवा दिया है. लगातार हो रही आगजनी की इस घटना से प्रशासन भी हैरान है. इसकी हकीकत जानने के लिए शुक्रवार शाम जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें: रहस्य या चमत्कार! यहां घरों के सामान में अपने आप लग रही आग
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी. त्वरित आर्थिक सहायता के भी प्रबंध किए जा रहे हैं. मंडी समिति के माध्यम से और दैवीय आपदा राहत कोष के माध्यम से भी पीड़ित परिवार की मदद की जाएगी. एसपी रोहन प्रमोद धोत्रे ने बताया कि घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने जांच के नमूने एकत्रित किए हैं. जल्द ही आग लगने के कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल आग लगने की घटना को ग्रामीण दैवीय प्रकोप मान रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप