कासगंज: पुलिस को मिली बड़ी सफलता. एक निजी गोदाम से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. बताया जा रहा है कि ये सभी शराब ठेकों पर बेची जा रही थी. पुलिस ने 900 पेटी यानि लगभग 45000 हरियाणा मार्का शराब की बोतलें बरामद की है. पुलिस ने बताया कि मौके से उन्होंने एक पिकअप गाड़ी और मार्का बदलने की मशीन बरामद की है.
लेबल बदल कर ठेकों पर बेची जा रही थी अवैध शराब
एसपी अशोक कुमार शुक्ल ने बताया कि ये लोग हरियाणा से हाई टाइम नाम की शराब लाते थे और यहां उन बोतलों पर करीना का लेबल लगा कर शराब के ठेकों पर सप्लाई करते थे.
कासगंज एसपी अशोक कुमार शुक्ल ने बताया कि कासगंज इंस्पेक्टर दिनेश दुबे ने सैलई रोड पर एक गोदाम में छापा मार कर 29 लाख कीमत की 900 पेटी जिसमे 45000 बोतल अवैध हरियाणा मार्का शराब भरी हुई थी. मौके से एक पिकअप गाड़ी और मार्का बदलने की मशीन पुलिस ने बरामद की है.